माता पिता को बेटी की शादी के बड़े अरमान होते है। बेटी की शादी करना हर एक मां बाप के लिए बड़ी जिम्मेदारी की बात होती है। जब बेटी की शादी होती है तो उसे विदा करना मां बाप के लिए उससे बड़ा दर्द नहीं होता।
हर मां बाप यही चाहते है कि उनकी बेटी की शादी अच्छे घर में हो जहां वो बहुत खुश रहे लेकिन उसी बेटी को ससुराल के बजाय कब्रिस्तान ले जाना पड़े तो क्या बीतेगी मां बाप पर। जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां काफूर कर दी।

जहां थोड़ी देर पहले तक हर ओर जश्न का माहौल था वहां अब हर ओर चीत्कार मची थी। ये हम इसीलिए कह रहे है क्योंकि राजस्थान के बीकानेर के सुभाषपुरा में रहने वाले महफूज अली के लिए बेटी की शादी मातम में बदल गयी।
इस घटना के बाद सभी का दिल दहल गया हैं। जिस घर से बेटी की विदाई होती है उसी घर से महफूज अली को अपनी बेटी की लाश ले जानी पड़ी।

सोचिए उस माता पिता पर क्या बीत रही होगी। दरअसल महफूज अली ने अपनी 20 साल की बेटी फरजाना का निकाह तय कर दिया था। सबकुछ बड़ा अच्छा चल रहा था। फरजाना भी अपनी शादी से बहुत खुश थी।
उसकी सहेलियों के अनुसार वह शादी के पहले सबके साथ हंसी मजाक कर रही थी। उसके चेहरे की खुशी फुली नहीं समा रही थी। जैसे ही फरजाना की विदाई हो रही थी तभी अचानक वो बेहोश हो गयी। बेटी को ऐसी हालात में देख पिता तुरंत अस्पताल लेकर गए।

पिता को उम्मीद थी कि सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन डॉक्टरों ने फरजाना को मृत घोषित कर दिया। अचानक शादी की खुशी मातम में बदल गई। पूरे परिवार में शोक की लहर सी दौड़ गयी। पूरे परिवार का बुरा हाल है।