फरीदाबाद में कई जगहों पर लोग सीवर जाम और सड़कों पर पानी जाम से परेशान हैं। आपको बता दें फरीदाबाद बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो नंबर ई ब्लाक में सीवर जाम होने की समस्या का समाधान नहीं हो रहा। बताया जा रहा है कि सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा हो जाता है। शहर में कई जगहों पर सीवर कि सुविधा लोगों तक पहुंचाई जा रही है लेकिन कई जगह सीवर लाइनें लीकेज हैं ।

दो नंबर ई ब्लाक मकान नंबर 20 से 40 तक वाली पाकेट का हाल तो पिछले कई महीनों से खराब है। इसी क्षेत्र में एक स्कूल है। प्रदूषित वातावरण में लोग रह रहे हैं, तो बच्चे भी सीवर के पानी होकर से आते “जाते हैं। न जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही निगम अधिकारी। लोगों का कहना है कि सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती है।

आपको बता दें यहाँ के स्थानीय निवासीयों द्वारा सीएम विंडो पर करीब चार साल पहले शिकायत दर्ज कि थी इसी मुद्दे को लेकर, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसा नहीं है कि नगर निगम के अधिकारी अनभिज्ञ हों, फिर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
