बुजुर्ग लोगों की मस्ती से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचते हैं. किसी वीडियो में वो डांस करते हुए तो किसी में मस्ती करते हुए नजर आ जाते हैं. अब फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जो चाचाजी और चाची से जुड़ा हुआ है. वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का दिखाई पड़ता है. इसमें दिखाई दे रहा है कि चाचाजी साइकिल पर चाची को बैठाकर मस्ती से सैर कर रहे हैं.

लेकिन कुछ देर बाद उनको शरारत सूझ जाती है और वो ऐसा कुछ कर गुजरते हैं जिसे देख हंसी छूट जाएगी.वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको दिखेगा कि चाचाजी साइकिल पर चाची को बैठाते हैं और धीरे-धीरे चलाते हैं.

मगर कुछ सेकेंड बाद ही वो उछल-उछलकर साइकिल चलाने लगते हैं. और रास्ते में जैसे ही नहर आती है वो चाची को साइकिल साइकिल सहित उसमें गिरा देते हैं. नजारा देख वो एक पल के लिए खुद भी सहम जाते हैं.
इस फनी वीडियो को butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी सन्न रह गए और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है।