एक तरफ बालीवुड फिल्म आदिपुरुष में रामायण के किरदारों उनके हाव-भाव को लेकर देशभर में बहस चल रही है। यहां तक कि प्रभास और सैफ अली खान को लेकर जबरदस्त विरोध शुरू हो चुका है। फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे सैफ के लुक की वजह से आलोचना हो रही है।
इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में भी एक व्यक्ति रावण बना है और सड़क पर ही सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि रावण के वेश में एक व्यक्ति जबरदस्त डांस कर रहा है और बैकग्राउंड में सपना चौधरी का 52 गज दामन गाना बज रहा है।

इसी बीच फैंसी पोशाक पहने एक और व्यक्ति भी उसके साथ डांस करने लग जाता है। इसका वीडियो सामने खड़ा कोई व्यक्ति बनाता है और सोशल मीडिया पर डाल देता है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो जाता है। रावण के रूप में डांस करते इस व्यक्ति ने अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।
सपना चौधरी के गाने पर ‘रावण’ के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है।#upnews #ravandance pic.twitter.com/PLZSjHFl9a
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) October 6, 2022
वीडियो दशहरे के दिन यानी 5 अक्टूबर बुधवार को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इनको भी आदिपुरुष में होना चाहिए. दूसरे ने लिखा- इसे आदिपुरुष में सैफ की जगह रिप्लेस कर दो। एक व्यक्ति ने लिखा भारी बारिश के कारण रावण का मरना हुआ कैंसिल, इसी खुशी में रावण का जोरदार डांस मंदोदरी के साथ।