थोड़े ही वक्त पहले दुनिया की नजरों से दूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपनी दुल्हनियां बनाने वाले विक्की कौशल को लेकर बड़ी खबर आई है। विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की कौशल कैटरीना कैफ को छोड़ किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर रहे हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि ये शादी कैटरीना कैफ के बाद हुई है। विक्की कौशल का कैटरीना कैफ को छोड़ किसी और से शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद भी आ रहा है और वो इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

विक्की कौशल ने इस शर्त को मान लिया और तभी होस्ट कैटरीना कैफ का पुतला लेकर आ गए।

अब होना क्या था कैटरीना कैफ का पुतला सामने देखने के बाद विक्की कौशल खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत ही उसके गले में हार डालकर शादी रचा ली।

दरअसल, ये वीडियो पिछले दिनों हुए आईफा अवार्ड्स का का है। इस दौरान शो के होस्ट ने विक्की कौशल से मजाक किया और कहा कि उन्हें अब दुनिया के सामने शादी करनी पड़ेगी।

अपनी इसी अनोखी शादी की वजह विक्की कौशल इस समय हर जगह सुर्खियों में बने हुए है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के फैंस इस वीडियो को देखने के बाद काफी खुश हैं और कह रहे हैं कि ऐसा अनोखा काम सिर्फ विक्की कौशल ही कर सकते हैं।