सास बहू के झगड़े तो आम बात है, हर घर में सास बहू के झगड़े का एक अलग ही किस्सा सुनने को मिलेगा। कही पर बहु गलत होती तो कही सास जिसकी वजह से आए दिन घर में कलेश होते रहता है। अब इस झगड़े के बीच अगर पुलिस आ जाए फिर मामला कुछ और ही हो जाएगा।
तो चलिए एक ऐसा ही मामला आपको बताते है जहां यूपी के गोरखपुर में सास और बहू के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इस बात पर था कि खाना कौन बनाएगा? नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। टीवी सीरियल देख रही सास ने ताजा खाना बनाने से इनकार कर दिया।

तो बासी खाने से परेशान होकर बहू ने डायल 112 पर कॉल की और पुलिस बुला ली। इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने सास-बहू को चेतावनी भी कि दोबारा ऐसा हुआ तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि दोनों के पति बाहर रहकर नौकरी करते हैं। उन दोनों के बीच अकेले रहने की वजह से आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता है। गगहा पुलिस के अनुसार मंझगांवा से एक महिला की सूचना आई थी कि उसकी सास ने उसे बासी खाना दिया है। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई।

आए दिन सास उसे बासी खाना देती है। जब इस बारे में महिला से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि उसकी सास उसे बासी खाना देती है और बासी खाना खाने की वजह से बीमार पड़ जाती है।
और उसकी सास पूरा दिन टीवी देखती रहती है। इसके बाद पुलिस ने जाकर बातचीत से विवाद को हल किया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत वापस ले ली।