39 C
Delhi
Friday, April 26, 2024
More

    Latest Posts

    दिल्ली से इस देश के बीच चलेगी बस, सिर्फ 2776 रुपए मे कर सकते हैं सफर

    अगर आप भी देश से बाहर नेपाल जाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दिल्ली सरकार ने जनता को एक और तोहफा देते हुए, दिल्ली से काठमांडू के लिए सीधी बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है।

    आपको बता दे कि, दिल्ली सरकार ने यह बस सेवा पहले से ही चला रखी थी लेकिन कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया था।पिछले साल मार्च के महीने में सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब दिल्ली सरकार दोबारा से इस बस को शुरू करने जा रही है।

    अब कोई भी नागरिक दिल्ली से इस बस में बैठकर सीधा नेपाल पहुंच सकता है।आपको बता दें कि,दिल्ली-काठमांडू बस सेवा को दिल्ली परिवहन निगम या DTC द्वारा संचालित किया जाता है।दिल्ली में चलने वाली सरकारी बसों को इसी निगम द्वारा संचालित किया जाता है।

    DTC ने यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली से काठमांडू बस सेवा के समय और मार्ग में डीटीसी ने कुछ परिवर्तन किए हैं।DTC के एक प्रबंधन ने कहा है कि नए मार्ग से आवागमन में यात्रियों का कम से कम 6 से 7 घंटे का समय भी बचेगा। जानकारी के मुताबिक़ प्रति यात्री ₹2776 ट्रिप किराया होगा।

    ये बस 30 घंटे में ही यात्री को दिल्ली से काठमांडू पहुंचा देगी।नेपाल दिल्ली से 1250 किमी की दूरी स्थित है।
    बस की टाइमिंग सुबह 5:00 बजे मजनू का टीला पहुंचेगी और वहां से 1 घंटे बाद सुबह 6:00 बजे वापस अंबेडकर टर्मिनल दिल्ली गेट के लिए रवाना होगी। दिल्ली गेट टर्मिनल से सुबह 7:00 बजे नेपाल के लिए बस प्रस्थान करेगी।

    दिल्ली-काठमांडू बस सेवा में यात्रा करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट करवा सकते हैं। इस यात्रा के दौरान बस का ठहराव तीन जगह होगा। यात्रियों की बात करें तो,इस बस में 39 यात्रियों के लिए ही सीट उपलब्ध है और इसमें कोई कंडक्टर नहीं होता है।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.