आमिर खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। चर्चा में हों भी क्यों न आखिर तलाक जो ले रहे हैं। कई बार बॉलीवुड स्टार्स की ज़िंदगी वैसी नहीं होती जैसा हम सोचते हैं। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। अमिताभ एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली भी हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती हैं। वहीं अगर हम उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बात करें तो वह भी सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं।
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं। उनके करोड़ों फैंस हैं। सोशल मीडिया पर भी करोड़ों लोग अमित जी को फॉलो करते हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से संबंधन रखने वाली श्वेता बॉलीवुड के दो सुपरस्टार की बिग फैन हैं। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि सलमान खान और शाहरुख खान हैं। श्वेता ने इन दोनों खान स्टार्स से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का जिक्र फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था।

कॉफ़ी विद करण एक फेमस शो है जिसमें स्टार और स्टार किड्स का आना जाना लगा रहता है। श्वेता बच्चन नंदा अपने भाई और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ करण जौहर के फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे। इस दौरान करण ने इन दोनों से काई सारी बातें की थीं। वहीं अभिषेक ने श्वेता को लेकर खुलासा कि वह जब युवावस्था में थीं तब वो आमिर खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स की फैन थीं।

श्वेता ने किसी फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन फिर भी उनके लाखों फोल्लोवेर्स हैं सोशल मीडिया पर। वह काफी फेमस हैं। इसी शो में अभिषेक ने बताया कि श्वेता सुपरस्टार आमिर खान की भी बड़ी फैन हैं। वहीं आमिर हर साल श्वेता को पत्र लिखते थे। श्वेता ने लेटर लिखने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया था कि उनका और आमिर जन्मदिन आसपास ही पड़ता है। जहां श्वेता का बर्थडे 17 मार्च को होता है, तो वहीं आमिर का उनसे पहले यानी 14 मार्च को होता है।

श्वेता और आमिर काफी अच्छे दोस्त हैं। श्वेता बच्चन फेमस फैशन ब्रांड MXS का मैनेजमेंट देखती हैं। इसी साथ ही वह एक लेखिका भी हैं। 2018 में उन्होंने अपने उपन्यास Paradise Towers से अपने लेखन करियर की शुरुआत की थी।