29 C
Delhi
Friday, April 26, 2024
More

    Latest Posts

    चालान से बचने के लिए बनाया बीवी के पेटीकोट को मास्क, मंज़र देख पुलिस भी हंसने लगी

    महामारी से बचने के लिए सरकारी दिशा निर्देश में सबसे आवश्यक मास्क को बताया गया है, बावजूद कुछ लोग इसकी गंभीरता का मजाक उड़ाने से बाज नहीं आते। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपनी मर्जी से मास्क लगाना पसंद नहीं करते जिसकी वजह से उन्हें कभी कभी भुगतना पड़ जाता है।

    एक ऐसे शख्स ने पुलिस के डर से मास्क के बदले बीवी की पेटीकोट से अपने मुंह को ढक लिया। दमोह जिले के बांदकपुर में जब बिना मास्क लगाए घूम रहे एक युवक को टोका, तो घबराहट में युवक ने झोले में रखा पत्नी का पेटीकोट ही अपने चेहरे पर बांध लिया।

    दरअसल हुआ ये कि युवक बाइक से कहीं जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में बांदकपुर में पुलिस चेक पोस्ट मिला। तो पत्नी ने सौ रुपये के चालान से बचने के लिए अपने साथ रखे बेग से साड़ी का पेटीकोट निकाला और पति के मुंह पर बांध दिया।

    जिससे चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मी भी अपनी हसीं नहीं रोक पाये, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। व्यक्ति का कहना था कि मास्क नहीं था चालान से बचना था तो यह बांध लिया।

    फिलहाल मास्क से बढ़कर तो है ही, तो मास्क के स्थान पर पत्नी का पेटीकोट भी कोरोना से बचाता है और यह सुरक्षित भी है। आपको बता दे कि लोग संक्रमण से बचने के लिए नियमों का सही तरह से पालन नहीं कर रहे हैं।

    सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। इसी वजह से मामले बठते जा रहे है।मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बांदकपुर कस्बे में लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर आई है।

    इसी मुहिम में पुलिस जब बाजार में गश्त कर रही थी तभी ये मामला घटा। वैसे शख्स के अनोखे मास्क को देखकर पुलिस ने भी जाने दिया।

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.