हमारे देश में शादि की बहुत मान्यता है, यहां आज भी दहेज प्रथा का चलन चलता है। हर माता पिता अपने बेटी की शादी करने से पहले दहेज की चिंता करने लगते है और जब शादी होती है तो बेटी के लिए हर वो चीज़ देते है ताकि उनकी बेटी खुश रहे इसके बावजूद भी कई जगहों पर प्रताड़ित और मारने पीटने का मामला सामने आता है ।

लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि इस समाज में आज भी इंसानियत बची हुई है। शादी के दौरान दहेज में मिले 11 लाख रुपए को दूल्हे ने लौटा दिया। साथ ही कहा कि मुझे पढ़ी-लिखी दुल्हन मिल गई है तो इसकी क्या जरूरत, क्योंकि मैं पैसा तो खुद ही कमा लूंगा।

बता दें कि दूल्हे की ये बाते सुनकर दुल्हन के खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं, लोगों ने कहा कि भगवान करें ऐसा ही परिवार सबको मिले। बता दें यह शादी 15 मार्च को पाली में हो रही थी, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दरअसल यह पूरा मामला राजस्थान के पाली का है। 15 मार्च को जयपुर सिरसी रोड निवासी रघुवीर सिंह शेखावत के पुत्र नरेंद्र सिंह शेखावत बारात लेकर आए।

उनका विवाह रणवी गांव के निवासी शिवपाल सिंह चंपावत की बेटी दिव्या कंवर से हुआ था। इस शादी में दुल्हन के पिता ने दूल्हे नरेंद्र सिंह शेखावत को टीका रश्म के दौरान 11 लाख रुपये दिए। हालांकि, समाज के सभी लोगों की उपस्थिति में, उन्होंने इस पैसे को सम्मान के साथ लौटा दिया। दूल्हे ने कहा कि मुझे इतनी पढ़ी लिखी और समझदार पत्नी मिली है।

उसमे मेरे परिवार का मान बढ़ाने के सभी गुण हैं। इसलिए मुझे इन पैसों की कोई जरूरत नहीं है।बताते चलें कि दुल्हन दिव्या कंवर एमए कर चुकी हैं। इन दिनों वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। वहीं दूल्हा नरेंद्र सिंह शेखावत एलएनटी सूरत में काम करता है।