आजकल के जमाने में पैसे कमाने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है। पैसे कमाने के लिए कुछ गलत यो कुछ सही रास्ते पर चल जाते है। वो यही नहीं समझ पाते कि कौन सा काम उनके लिए सही तो कौन सा गलत है। बस पैसों के लिए गलत काम करने के लिए तैयार हो जाते है। अब एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
एक ऐसी लड़की जो बिना मेहनत के ही लाखों रुपया कमाती है। दरअसल कनाडाई मॉडल अपने पैरों को देखकर लाखों बनाती है जेसिका ग्लौड की कनाडा में आय आश्चर्यजनक है

जैसिका अपने पैरों से लाखों की कमाई करती है। 32 साल की जैसिका अपने खूबसूरत पैरों के फोटोज शेयर कर पैसे कमाती है। वो अपने पैरों से हर घंटे हजारों पाउंड की कमाई करती है।

आपको बता दे कि जेसिका ने सोचा कि वह अपने पैरों को देखकर यौन प्रतिज्ञा कुछ अनोखा कर सकती है। जेसिका ने एक ऑनलाइन कंपनी की घोषणा के बाद यह काम करने का फैसला किया।

जब उसने पहली बार इस बारे में खुद हंसा था। धीरे धीरे उनको भी अच्छा लगा और अब वह अपने पैरों के दम पर लाखों रुपये कमा रही है। इस लड़की की ऐसी टैलेंट देखकर हर कोई हैरान है। हर जगह इस लड़की की चर्चा हो रही है।

अपने पैरों से इतना कोई किसी को कैसे आकर्षण कर सकता है। वो अपने पैरों बड़े ही संभाल कर सजाती है ताकि लोग उन्हें खूब पसंद करें और करते भी है। तभी इस लड़की को काफी संख्या में देखते है और इससे खूब कमाती भी है।