‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों की हीरोइन नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने खुलासा किया है कि एक बिजनेस मैन ने उन्हें सैलरीड पत्नी बनने का ऑफर दिया था। उनके मुताबिक़, वह बिजनेसमैन इसके लिए उन्हें हर महीने 25 लाख रुपए देने को तैयार था।
वैसे बता दें कि नीतू चंद्रा की लाइफ विवादों में भरी है और सबसे बड़ा विवाद 2009 में तब खड़ा हुआ था, जब उन्होंने एक अन्य एक्ट्रेस के साथ लेस्बियन फोटोशूट कराया था।

उस वक्त नीतू 25 साल की थीं और बॉलीवुड में ‘गरम मसाला’, ‘वन टू थ्री’ और ‘ओए लकी लकी ओए’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थीं।

नीतू चंद्रा ने यह फोटोशूट ‘द मैन’ मैगजीन के लिए काराया था। उनके साथ इस फोटोशूट में जो अन्य एक्ट्रेस और मॉडल नज़र आई थी, उसका नाम कृशिका गुप्ता है।
नीतू चंद्रा और कृशिका गुप्ता का यह फोटोशूट मुंबई के थ्री स्टार होटल के बाहर हुआ था, जिसमें दोनों ने कई तरह के आपत्तिजनक पोज दिए थे।

बताया जाता है कि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से ताल्लुक रखने वाले लोगों के एक समूह ने इस फोटोशूट का विरोध किया और आरोप लगाया कि इसके जरिए समलैंगिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मनसे के इस दल ने न केवल फोटोशूट का विरोध कर इसके खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि शूटिंग क्रू पर हमला करने की कोशिश भी की थी। बताया जाता है कि इसके बाद शूट कैंसिल कर दिया गया था।
इस घटना पर नीतू चंद्रा ने गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि दो लड़कियों को इंटीमेट होते दिखाने का कॉन्सेप्ट अपमानजनक था। लेकिन इसे बहुत खूबसूरत तरीके से दिखाया गया था। हालांकि, लोगों ने इस फोटोशूट में सिर्फ न्यूडिटी ही देखी।
विवाद बढ़ने के बावजूद मैगजीन ने न केवल आगे फोटोशूट कम्प्लीट किया, बल्कि इसे पब्लिश भी किया। फोटोशूट सामने आने के बाद नीतू चंद्रा ने इसकी तुलना अजंता-एलोरा की गुफाओं की कलाकृति से की थी और पूछा था कि इन्हें आप क्या कहेंगे?

नीतू ने इसी बातचीत में फोटोशूट में दिखाई गई कामुकता के बारे में कहा था, “मैं इस बारे में फोटोशूट से पहले जानती भी नहीं थी। हर तस्वीर के पीछे एक कहानी होती है। इसमें न कोई किसिंग थी और न ही स्मूचिंग।

मुझे बिल्कुल भी अजीब नहीं लगा। क्योंकि मुझे पता था कि मैं क्या कर रही हूं। मैं एक्ट्रेस हूं और अपनी भूमिका निभा रही थी। यह बिल्कुल वैसा ही था।”