बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने से पहले बीजेपी में शामिल हो गए है। बताया जा रहा है कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में आपको मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी कुछ बातें बता देते है।
दरअसल मिथुन बॉलीवुड में उन चुनिंदा लोगों में से एक है जिन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई। माना जाता है कि मिथुन का कोई इंडस्ट्री में गॉड फादर नहीं था इसके बावजूद सुपरस्टार के नाम से जाने जाते है।

हम में से बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ मिथुन एक सफल बिज़नेसमैन भी है। वर्तमान समय में भले ही मिथुन ज्यादा दिखाई ना दे रहें हो लेकिन अभी भी उनकी गिनती बॉलीवुड के अमीर कलाकारों में होती हैं।
वहीं इस समय मिथुन चक्रवर्ती फिल्मो और रियलिटी शो में आने के अलावा अपना खुद का व्यापार भी कर रहे हैं, मिथुन 5 स्टार होटल्स की एक बहुत बड़ी श्रृंखला के मालिक हैं और उसका नाम हैं मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स।

इन होटल्स से मिथुन की सालाना कमाई 250 करोड़ रुपये हैं और देश के बहुत से शहरों में इनके होटल्स स्थित हैं। इसी के साथ इस घर की सुरक्षा के लिए मिथुन दा ने 38 कुत्ते पाल रखे हैं। मिथुन दा को जानवरों से बहुत प्यार है। मिथुन ने कुत्तों की देखभाल करने वाली संस्था केनल क्लब ऑफ इंडिया को भी ज्वॉयन किया है। कुत्तों के अलावा मिथुन के घर में कई सारी यूनिक चिडि़यों का कलेक्शन है।

हैरानी की बात ये है कि मिथुन का घर मुंबई के सबसे सुरक्षित घरों में से एक माना जाता है। मुंबई के अलावा मिथुन के ऊटी वाले घर में करीब 76 कुत्तों का डेरा है। होटल के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ऊटी स्थित होटल में 59 कमरे, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल जैसी लग्जरी सुविधा मौजूद है।