हिंदुस्तान में क्रिकेट को खूब पसंद किया जाता है। गली गली, मोहल्ले मोहल्ले, नुक्कड़, चौराहों पर सभी जगह लोग क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और जो लोग क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करते, वह क्रिकेट देखना पसंद करते हैं। चाहे किसी भी उम्र का कोई क्यों ना हो।
क्रिकेट देखना या फिर खेलना लगभग लगभग सभी को पसंद है। हालांकि क्रिकेट हिंदुस्तान का राष्ट्रीय खेल नहीं है। बावजूद उसके क्रिकेट राष्ट्रीय खेल से ज्यादा सराहा जाता है, खेला जाता है।

क्रिकेट ऐसा खेल है जो स्पूर्ति पैदा करता है। फेमस करता है, पॉपुलर करता है। जिस क्रिकेटर का जिक्र हम आपके सामने करने जा रहे हैं। दरअसल अपनी मेहनत अपनी मशक्कत अपनी काबिलियत के दम पर अपने परिवार का अपने दोस्तों का बल्कि अपने देश का भी नाम रोशन किया है।

जी हां, सुरेश रैना का जिक्र हम कर रहे हैं। हर एक टूर्नामेंट में फिट होते थे। T20 हो, चाहे टेस्ट सीरीज हो, चाहे वनडे हो, चाहे फिर वर्ल्ड कप, हर जगह उन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया है।
और आज वह क्रिकेट से टीम से थोड़ी दूर है लेकिन बावजूद उसके उनकी जो ख्याति है जो प्रसिद्धि है जो पापुलैरिटी है प्रभाव है वह इन सबसे बिल्कुल दूर नहीं है।

उनके समर्थक उन्हें आज भी उतना ही प्रेम करते हैं जितना उस वक्त जब क्रिकेटर सुरेश रैना पिच पर हुआ करते थे। और मेजबान टीम के पसीने छुड़ाए करते थे। दरअसल हम सुरेश रैना के बंगले का भी जिक्र आपके सामने कर रहे हैं। उनका बंगला इतना आलीशान है कि देखते ही बनता है।

उनके बंगले के भीतर का नजारा तो किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है। बता दें, टीम इंडिया के इस चर्चित खिलाड़ी के पास एक नहीं बल्कि तीन घर हैं. सुरेश रैना का एक बंगला दिल्ली, दूसरा लखनऊ तो तीसरा गाजियाबाद में है.

आज हम आपको क्रिकेटर के गजियाबाद वाले बंगले की सैर करा रहे हैं, जो कि दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है। सुरेश रैना का ये घर गाजियाबाद के एक पॉश इलाके में स्थित है. सभी तरह की सुख-सुविधाओं से लैस इस बंगले में सुरेश रैना अपने माता-पिता और बीवी-बच्चों के साथ रहते हैं.

सुरेश रैना के इस घर की कीमत जानकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। सुरेश रैना के इस शानदार बंगले की कीमत 18 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है. सुरेश के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा और खूबसूरत है, जहां वे अपने परिवार संग अधिकतर समय बिताते हैं।

जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं लिविंग एरिया में सुरेश द्वारा जीती हुई ढेरों ट्रॉफियां रखी हुई हैं। सुरेश रैना के घर का इंटीरियर बहुत ही आकर्षक है।