इंसान की किस्मत कब चमक जाए ये किसी को नहीं पता, ऐसी खबरें तो आपने खूब सुनी होगी जब अचानक इंसान करोड़पति बन जाता है। जी हां जब भगवान देता तो छप्पर फाड़ के देता है।
कुछ ऐसी ही किस्मत पलटी अमेरिका के रहने वाले इस शख्स की। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि उसे एक-दो करोड़ नहीं, बल्कि पूरे 15 करोड़ रूपये की लॉटरी लगी।

ये मामला अमेरिका के मिशिगन का है। जहा एक युवक की इतनी बड़ी लॉटरी लग गयी। अमेरिका के मिशिगन का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ ट्रक में हवा भरवाने के लिए मिशिगन के ईस्टपॉइंट में एक गैस स्टेशन पर गया था।
इस दौरान जब वह एयर मशीन में पैसा डालने के लिए क्लर्क के पास गए। जिससे उन्हें चेंज लेना था तो क्लर्क ने $10 लकी 7 के स्क्रैच-ऑफ टिकट के लिए कह दिया।

हालांकि क्लर्क ने उस व्यक्ति को गलती से $20 का लॉटरी का टिकट दे दिया। इसी टिकट ने शख्स की किस्मत रातों रात बदल दी और एक नहीं बल्कि पूरे 15 करोड़ रुपये जीत लिए।
गौर करने वाली बात ये है कि एक गलत लॉटरी की टिकट शख्स को मिल गई और उसने अधमने मन से उसे रख लिया। लेकिन बाद में जो हुआ वो वाकई हैरान करने वाला था।

वहीं विजेता शख्स ने बताया कि वह इस पैसे से एक नया घर खरीदने की योजना बना रहे हैं और बांकि बचे पैसे को अन्य जगहों पर इन्वेस्ट करेगा। व्यक्ति ने बताया कि उसे इस बात की खुशी है कि उसे टिकट रखने का फैसला लिया। इस टिकट के कारण वो मालामाल हुआ।