जितनी भी शादियों में आप गए होंगे हर शादी में अच्छे से खाया होगा। खाने के बाद कभी बर्तन नहीं धोये होंगे। अक्सर लोग शादियों में बन-ठनकर इसलिए जाते हैं क्योंकि वहां उनकी जमकर खातिरदारी होती है। जाहिर सी बात है कि जहां इतनी बढ़िया मेहमानवाजी मिले तो ऐसा मौका भला कौन गंवाना चाहेगा। लेकिन सोचिए जब इसका उलटा हो जाए तो क्या होगा। ऐसा ही हुआ है एक शादी में।
किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि ऐसा भी हो सकता है मेहमानों के साथ। हम सभी को अगर किसी शादी में जाना होता है तो हम बड़े तैयार होते हैं और फिर वहां पहुँचते हैं। लेकिन इस शादी में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। हुआ ये कि इस शादी में मेहमानों को बर्तन धोने पड़े।

जो भी इस खबर से परिचित हो रहा है वह खुश हो रहा है कि चलो आखिर “मैं तो इस शादी में नहीं था न” ये मामला दुनियाभर में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर एक महिला ने इंग्लैंड में हुई इस अनोखी शादी की कहानी के बारे में पोस्ट किया है। महिला ने लिखा है कि वो एक बेहद ही कीमती कार में शादी समारोह में गई थी। लेकिन वहां जाकर उनके साथ जो हुआ, वो काफी हैरान करने वाला था।

इस घटना ने कई लोगों को डरा कर रख दिया है कि कहीं ऐसा उनके साथ न हो जाये। कुछ भी हो सकता है किसी भी समय। इस महिला ने लिखा है कि शादी में खाना बेहद स्वादिष्ट था, जो कि उम्मीद से कम था। नतीजतन कई मेहमान ऐसे में भूखे ही रह गए। इसके साथ ही जिन मेहमानों ने खाना खाया, उन्हीं से वहां पर जूठे बर्तन धुलवाए गए। दूल्हा-दुल्हन के इशारे पर एक कर्मचारी वहां आया, जिसने सभी मेहमानों को दावत के बाद किचन में चलने के लिए कहा।

शादी – समारोह में अक्सर सरप्राइज देखने को मिल जाते हैं। लोगों को यह सरप्राइज काफी पसंद आते हैं। ऐसे ही जब लोगों को किचन की तरफ ले जाया गया तो सभी को लगा कि कुछ सरप्राइज होगा। फिर अंदर लेकर जाकर उन्होंने मेहमानों से कहा कि उन्हें ही दावत के ये बर्तन धोने हैं। ये सुनते ही सभी लोगों के होश उड़ गए।