हर किसी को अपनी जान की परवाह होती है। चाहे वो इंसान हो या जानवर हर किसी में समझने की शक्ति होती है। इंसान ही नहीं जानवर भी अपनी जान बचाने के लिए एक्टिंग करते हैं।
कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप सभी जानते है कि लोमड़ी को ऐसे ही चालाक जानवर नहीं कहते हैं। लोमड़ी सूझ-बूझ से अपनी ही जान इतनी चालाकी से बचाई कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

दरअसल लोमड़ी जंगल में घूम रही थी कि तभी उसने देखा कि शेर आ रहा है। लोमड़ी ने चालाकी दिखाई और वहीं जमीन पर लेट गई। लोमड़ी ने शेर के सामने खुद को ऐसा दिखाया जैसे वो मर गई है।
शेर लोमड़ी के पास आया और खाने से पहले उसको अच्छे से सूंघा। इतना ही शेर ने लोमड़ी को हिलाया भी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जंगल में एक चालाक लोमड़ी शेर के आने पर दम साध कर मरने की एक्टिंग कर रही है।

शेर इस कोशिश में लगा है कि लोमड़ी कुछ हरकत करे तो वो उसे दबोच ले लेकिन लोमड़ी बिलकुल मरी हुई दिखने की एक्टिंग कर रही है। आपको जंगल का नियम बता दें कि शेर कभी भी मरे हुए जानवर को नहीं खाता।
शेर पहले शिकार करता है और फिर अपने शिकार का भोजन करता है। अगर शिकार पहले से मरा हुआ है तो शेर उसे छोड़कर चला जाता है। जंगल के राजा का ये नियम शायद लोमड़ी को पता होगा और उसने इस तरह मरने की एक्टिंग करके शेर का शिकार होने से खुद को बचा लिया।

इस वीडियो को टिकटिक निर्माता रुतुपर्णा नाइक ने साझा किया है। वीडियो को अब तक चार मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।