सेक्टर-12 में चल रही अंडर-18 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में हन्ना नागपाल ने सौम्या आर्या को 6-2, 6-0 से हराया। आरुषि मनचंदा ने हरनूर कौर सिंधु को 6-1, 6-4 से मात दी। श्वेता राणा ने जाह्नवी भट को 6-3, 6-2 से हराया। आपको बता दें कि राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 स्थित फरीदाबाद टेनिस अकादमी में चल रही अंडर-18 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार से प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हुए। बालक एवं बालिका वर्ग में आठ-आठ मुकाबले कराए गए।

कार्तिक कैविन ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए आर्यन चौहान को 6-2, 7-6 और 7-5 से हराया। दीपम मलिक ने वरुण सिंह को 6-3, 7-5 से, तेजस आहूजा ने अर्जुन जितेंद्र अभ्यंकर को 6-0, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तेजस की यह लगातार तीसरी जीत है।

तेजल सिंह ने हर्ष फोगाट को 4-6, 6-3 और 6-2 से, अदिथ अमरनाथ ने अपना दूसरा मुकाबला ध्रुव सचदेवा के खिलाफ 6-7, 6-1व 6-3 के अंतर से हराया। रियान शर्मा ने विशाल वासुदेव को 6-1 व 6-2 से हराया।
आपको बता दें फरीदाबाद टेनिस अकादमी के चेयरमैन संजय सिंहमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
