मां ने जिस बेटे को बुढ़ापे का सहारा समझा उसकी पत्नी ने ही जीवन के अंतिम पड़ाव में दर-दर की ठोकरें खाने के लिए घर से निकाल दिया। जी हां माता पिता जब बच्चों के लिए बोझ हो जाए तो उनका ठिकाना कही नहीं बच पाता। बच्चे के लिए माता पिता हर चीज करते है लेकिन जब बच्चों की बारी आती है तो वो अपने जिम्मेदारियों से पीछे हट जाते है। आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे जहां बेटे बहु अपनी मां को ही घर से बाहर निकाल देते है।
एक बेहद ही चौकानें वाला मामला सामने आया है। जहां बहु ने अपनी सास को ही धक्के मारकर घर से निकाल दिया। ये पूरा मामला बिलासपुर से सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि बेटा बॉर्डर पर तैनात है इसके पीछे से बहु ने ये शर्मनाक हरकत की है।

इसके बाद जब सास शाम को घर वापस लौट कर आयी तो बहु ने घर में आने नहीं दिया।जिसके बाद बुजुर्ग महिला दुखी हो गयी और दर दर भटकते हुए बस स्टैंड के पास खुली आसमान के नीचे जीने को मजबूर हो गयी।

बताया जा रहा है कि पीड़िता महिला की बेटी लखविद्र कौर ने एसडीएम को पत्र लेकर उचित कार्यवाही की मांग की है और जल्द से जल्द मां को घर दिलाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने मामले की तुरंत बिलासपुर पुलिस के पास रेफर कर दिया। हैरान कर देने वाली बात है कि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

इस मामले में बताया जा रहा है कि पति सीआरफीएफ में जवान थे। लेकिन वो शहीद हो गए। जिसके बाद बहु ने धोखे से घर नाम करवा लिया। फिलहाल मामला जारी है। ऐसे में बुजुर्ग महिला के लिए एक धोखे बड़ा नहीं था।

जिस बुजुर्ग माता पिता ने बेटे के लिए सब कुछ किया आज उसी बहु ने धोखे से मां को घर से निकाल दिया और बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे कई मामले आपको सुनने को मिल जाएंगे जहां बेटे और बहू के लिए माता पिता बोझ बन जाते है।