शादी को लेकर आए दिन कोई न कोई खबरें सामने आ ही जाती है, आज आपको शादी से जुड़ा बेहद ही अनोखा मामला बताने जा रहे है। दरअसल पत्नी अपने मायके गई और वहां पड़ोसी युवक से शादी कर ली। जैसा कि आप सब जानते है कि शादी बहुत ही अटूट बंधन होता है लेकिन आज के समय में कही कही पर शादी जैसे रिश्ते को मजाक समझा जा रहा है।
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली ऐसी घटनाएं सामने आती है, जिसके बाद शादी जैसे पवित्र रिश्तों से विश्वास उठ जाता है। तो चलिए पूरा मामला आपको विस्तार से बता देते है।

दरअसल ये पूरा मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर शादी के बाद मायके गई पत्नी को पड़ोसी पंसद आ गया और उसने दूसरी शादी कर ली।
बताया जा रहा है कि महिला की पहले ही दो शादियां हो रखी है। बताया जा रहा है कि जोधपुर के निवासी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि उसकी शादी 2014 में हुई थी औऱ उसने प्रेमविवाह किया था।
शादी के 1 महीने बाद ही पत्नी ने पति के खिलाफ रेप व प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया। जैसे ही सजा काटकर पति बाहर निकला तो पत्नी ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी के दौरान वो गर्भवति हो गई।

वहीं लॉकडाउन के दौरान युवती अपने मायके चली गई। कुछ दिन बाद वहां उसे एक पड़ोसी युवक पसंद आ गया और उससे भी शादी कर ली।
जब पति पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो पता चला की उसने किसी दूसरे शख्स के साथ शादी कर ली है। महिला ने गर्भपात करवा कर शादी की है।
जिसके बाद पति को बड़ा झटका लगा औऱ थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।