फरीदाबाद में 1 जुलाई से सिंगल यूज़ पालिथिन का प्रयोग करने वालों पर सख्ती की जा रही है। आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को हर जगह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए भारी जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें इसे लेकर के बहुत से समाजिक संगठन लोगों की सहायता कर रहे हैं, दुकानों पर जाकर थैले बांट रहे हैं। सामान लेने आए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

सोमवार को बल्लभगढ़. में नगर निगम से वार्ड कमेटी 41 के चेयरमैन एवं मास्टर ट्रेनर बलजीत सिंह, वार्ड कमेटी 43 से तरुण शर्मा एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के सहयोग से प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने के लिए जगह-जगह पर जन जागरण व जागरूकता अभियान चलाया गया। सभी लोगों ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया। इन्होंने लोगों को बताया की किस तरीके से प्लास्टिक इनके जीवन पर हानिकारक प्रभाव डाल रहा है और हर दिन प्लास्टिक कचरा दुनिया भर में मानव स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है।

उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की लोगों को सलाह दी है। इसके अलावा छोटे दुकानदारों जैसे सब्जी विक्रेता व अन्य सामान बेचने वाले लोग साथ में कपड़े का थैला रखें । साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें जिससे पूर्ण रूप से प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो सके। इस मौके पर रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, जसवीर सिंह, अमित श्रीवास्तव, मोहन श्याम, नवीन सिंगला, आदर्श गर्ग व अन्य स्वयंसेवी मौके पर मौजूद रहे।
