हर कपल चाहता है कि उसकी शादी बिल्कुल अलग और अनोखे तरीके से हो ताकि उनकी शादी की हर जगह चर्चा हो। अब एक ऐसे ही कपल की चर्चा खूब हो रही हैं।
दरअसल बंगाल के रहने वाले इस कपल की हाल फिलहाल ही शादी हुई है लेकिन उनकी शादी मेन्यू कार्ड जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जी हां ऐसा मेन्यू कार्ड आपने कही देखा नहीं होगा जैसा हम आज आपको दिखाने जा रहे है क्योंकि इस मेन्यू कार्ड की हर जगह चर्चा हो रही है।

कोलकता के गोगोल साहा और सुबर्णा दास ने अपनी शादी का फूड मेन्यू को आधार कार्ड जैसा छपवाया है। दोनों इसी एक फरवरी को विवाह बंधन में बंधे हैं।
आपको बता दे कि आधार कार्ड जैसा दिखने वाला इनकी शादी का फूड मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल है। सुबर्णा हेल्थकेयर प्रोफेशनल हैं जबकि उनके पति गोगोल साहा सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं।

वहीं दोनों अपनी शादी की कार्ड वायरल होने को लेकर बेहद खुश हैं। गोगोल साहा ने बताया है कि ये सारा प्लान और आइडिया उनकी पत्नी सुबर्णा दास की है।
दोनों ये भी बताते हैं कि कार्ड देखकर सब खुश तो काफी थे लेकिन खई लोगों को लगा कि कहीं शादी में आने के लिए आधार कार्ड तो नहीं लाना है। इस कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि हम दोनों डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करते है।

ऐसे में उन्हें लगा कि इस मुहिम को सपोर्ट करने का इससे बेहतर तरीका शायद ही कोई दूसरा नहीं हो सकता। जब मेहमानों ने यह कार्ड देखा तो वह हैरान रह गए। सभी लोग इसको देखकर बहुत खुश हुई।यह सभी के लिए नया था क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा कार्ड नहीं देखा था। इससे पहले आपने शादी के कार्ड कई तरह के देखे होंगे।