एक भिखारी रातों रात लखपति बन गया, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक भिखारी लखपति कैसे हो सकता है। जी हां ये सच्ची घटना है जहां एक भिखारी की ऐसी किस्मत चमकी जिससे कि वो अंदाजा भी नहीं लगा सकता और वो लखपति बन गया।
असल में पिता की गैर मौजूदगी में बेटे ने एक गद्दा भिखारी को दे दिया। इसके बाद जब पिता घर वापस आए तो उन्हें पता चला कि गद्दा तो भिखारी ले गया फिर उन्होंने घर में सभी को उस रकम के बारे में जानकार दी जो उन्होंने गद्दे में छुपा रखे थे।

रकम के बारे में जानते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया। ऐसा बताया जा रहा है कि गद्दे में पिता ने 40 लाख रुपये रखे थे, जिसे उनके सुपुत्र ने भिखारी को दे दिया। पिता के घर आने पर सभी को पैसों के बारे में पता चला और अब तीन दिन से पिता-पुत्र पूरे शहर में गद्दे ले जाने वाले भिखारी की तलाश में भटक रहे हैं।
आपको बता दे कि ये पूरा मामला उत्तराखंड के शिवालिक नगर का है। जहां एक युवक मंदिर के बाहर बैठे भिखारी को गद्दा दान में दे दिया, भिखारी के मना करने के बावजूद भी उसने वो गद्दा दे दिया।

फिर क्या था जब पिता वापस लौटा तो तो गद्दा नहीं दिखाई दिया तब उसने अपने बेटे से पूछा, बेटे ने कहा कि वो गद्दा खराब हो चुका था इसीलिए उसने वो गद्दा भिखारी को दे दिया जिसे सुनने के बाद पिता के पैरों तले जमीन खिसक गया।

तब उसने बताया कि उस गद्दे में 40 लाख रुपया है अब पिता और बेटा उस भिखारी की खोज में निकल पड़े। तभी मंदिर के बाहर भिखारी को देख पिता बेटे में जान में जान आयी लेकिन उन्हें क्या पता कि अभी मुश्किल की घड़ी बाकी है।

दरअसल जब वो लोग भिखारी के पास पहुंचे तो पता चला कि उसने वो गद्दा दूसरे भिखारी को दे दिया है। अब ये सुन पिता और बेटा दोनों हैरान रह गए।
भिखारी की तलाश में बाप-बेटे ने पूरा शहर छान डाला पर वह भिखारी अब तक उन्हें मिला नहीं है। पिछले तीन दिन से उनकी तलाश जारी है। पूरे क्षेत्र में इसी मामले की चर्चा है।