आपने प्रेम में पड़े जोड़ों को देखा होगा, जिसमें लड़का अपनी प्रेमिका से उसके लिए चांद-तारे तोड़कर लाने की बात करता है। कुछ ऐसा ही राजस्थान के अजमेर में रहने वाले धर्मेंद्र नाम के शख्स ने किया है।
धर्मेंद्र अपनी शादी की सालगिरह पर चांद तोड़कर तो नहीं लाए लेकिन पत्नी को चंद्रमा पर तीन एकड़ जमीन गिफ्ट में जरूर दे दी। अब इस शख्स की चर्चा जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम धर्मेंद्र अनिजा है। उसने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को चांद पर तीन एकड़ जमीन उपहार में दी है। वहीं, धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने अपनी आठवीं शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी के लिए कुछ खास गिफ्ट देने का पलान बनाया था।
तभी एकाएक दिमाग में आया कि क्यों न चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट में दिया जाए। आपको बता दे कि दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी स्थित फर्म ‘लूनर सोसाइटी इंटरनेशल’ चांद पर जमीन बेच रही है, पूरे वैध तरीके से।

कंपनी चांद पर जमीन खरीदने वालों को वहां की नागरिकता भी देती है। बायर्स चाहे तो भविष्य में अपनी लूनर प्रॉपर्टी बेच भी सकते हैं। वहीं धर्मेंद्र ने वहां की सिटीजन शिप और चांद पर जमीन की रजिस्ट्री भी दी है।
चांद पर उनकी जमीन 5.6 डिग्री पूर्वी रेखांश और 14.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर स्थित है। उनकी जमीन का पता ‘ट्रैक्ट पार्सल नंबर 377, 378 एंड 379, मून’ है। इस 3 एकड़ जमीन का फाइल नंबर 14253182f है।

अगर इस जमीन पर भविष्य में कोई रिसर्च सेंटर स्थापित होता है, तो उसकी रॉयल्टी भी धर्मेंद्र को मिलेगी। सपना ने बताया,”मैं बेहद खुश हूं. मुझे कभी भी उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे कुछ खास गिफ्ट करेगा।