आपको बतादें भारत में ना जाने कितने किस्से ज़मीन घेरने के सामने आते हैं। ना जाने कितने लोगों की ज़मीन भू-माफिया छीन लेते हैं, लेकिन उन पर जैसे-तैसे कर ठोस कार्रवाई हो पाती है।
और उसके बावजूद भी वो अपने रसूख के दम पर बच निकलते हैं, लेकिन यहां जो मामला हम आपके सामने बताने जा रहे हैं, उस मामले में एक अनोखा ही किस्सा निकलकर सामने आया है। बतादें न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से एक अनोखा मामला निकलकर सामने आया है।

यहां एक भारतीय मूल के नागरिक से अपना घर 1 फीट पीछे खिसकाने या फिर फाइन के रूप में 1.6 करोड़ रुपए देने के लिए कहा गया है। भारतीय का नाम दीपक लाल है। बतादें भारतीय मूल के दीपक लाल ने पापाकुरा में घर के डिजाइन और निर्माण के लिए पिनेकल होम्स को कांट्रेक्ट दिया था।
दीपक का कहना है कि घर के डिजाइन को ऑकलैंड काउंसिल ने मंजूरी दी थी, इसलिए इसकी जिम्मेदारी काउंसिल पर होनी चाहिए। दीपक ने बताया कि अगर इसमें मेरी कोई गलती है तो बताओं क्योंकि ना तो मैंने घर की मंज़ूरी अपने आप दी है और नाहि घर को बनाया खुद मैंने है।

और जो घर बना है, वो बना भी नक्शे से है, तो अब ऐसे में मेरी गलती आखिर कैसे है। इस मामले में मैं क्या कर सकता हूं। क्योंकि जिस कंपनी ने मुझे परमिशन दी, अगर कुछ गलत किया है तो कार्रवाई उस कंपनी पर होनी चाहिए मुझ पर क्यों।
अब ऐसे में तनातनी बनी हुई है, दीपक की तरफ से लगातार अपने वकील से कागज़ी कार्रवाई की बात की जा रही हैं। और कहा जा रहा है कि अब आगे जो भी होता है, देखा जाएगा क्योंकि हाल फिलहाल मामला तो पूरे तरीके से जांच का ही है।