इन दिनों लोग गेम बहुत खेलते हैं। क्या छोटे, क्या बड़े, क्या बुज़ुर्ग, क्या महिलाएं और क्या लड़कियां। आज के दौर में बहुत बड़ा रेशियो है, गेम खेलने वालों का। जो गेम में बहुत ही दिलचस्पी रखते हैं, और उन्हीं दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये ख़बर बहुत ही अहम भी हो सकती है।
क्योंकि आज के युवाओं को चुनौती बहुत पसंद हैं और वो लगभग हर चुनौती पर खरा उतरना भी चाहते हैं। आपको बतादें इन दिनों एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

और उसे पोस्ट भी एक आईपीएस अधिकारी ने किया है। वैसे देखा जाए तो इस कोरोनाकाल में बहुत से आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं जो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि वो अपनी अपनी भूमिका और बेहतरीन कार्यशैली की वजह से ऐसा कर पा रहे हैं।
बल्कि ये लोग तो अपने पूअर काम की वजह से चर्चाओं में आ रहे हैं। अब हम नाम तो नहीं बताएंगे, क्योंकि नाम से नहीं इन दिनों वो अपने काम से जाने जा रहे हैं, चाहे शादी में पुहंचकर बदतमीजी करने वाले अधिकारी हों या फिर कोरोना की गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए रोड़ पर रहकर युवक का फोन तोड़कर, थप्पड़ जड़ने वाले अधिकारी हों।
#TestYourEyes
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 21, 2021
Can you find the Camel? pic.twitter.com/BcZwDLr0j9
लेकिन इस बार के अधिकारी अपनी एक दिमांगी पोस्ट की वजह से वायरल हो रहे हैं। दरअसल क्या है ये पोस्ट और कौन से हैं वो अधिकारी, इस खबर के ज़रिए हम आपको बताते हैं। अनोखी पहेली से जुड़ी फोटो को एक आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
आईपीएस दीपांशु सोशल मीडिया पर फनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने एक पहेली साझा की है जिसमें आपको जानवरों के बीच ऊंट को खोजना है।
https://t.co/mTc3mKxmzT
वे इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखते हैं – टेस्ट योर आइज मतलब अपनी नजरों की परीक्षा लीजिए। क्या आप इस तस्वीर में एक ऊंट खोज सकते हैं? वैसे तो आप जानते ही होंगे कि अक्सर यूपीएससी की परिक्षा को पास करने वालों को तो इस तरह के सवालों और पहेलियों से गुज़रना ही पड़ता है।
और शायद इसी वजह से इस आईएएस ने इस तरह की तस्वीर शेयर की हो। वैसे देखा जाए तो इस तरह के सवाल और पहेलियों को सॉल्व करने के लिए बच्चे हमेशा आतुर होते हैं।

अगर आपको भी इस तस्वीर में जाना है तो हम अधिकारी का वो नाम शेयर कर रहे हैं जिस नाम से उनका ट्वीटर अकाउंट है, ताकि आप भी उस पहेली को सुलझा सको। बतादें अधिकारी का ट्वीटर अकाउंट जिस नाम से है, उस नाम को भी हम अपके सामने अंग्रेजी में शेयर कर रहे हैं।