अक्सर आपने सोशल मीडिया पर बिल्ली के कई मजेदार वीडियो देखे होंगे जो काफी वायरल होते है। आपने भी बिल्ली के कई मजेदार वीडियो इंटरनेट पर देखे होंगे। इस बार जो बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है वो काफी मजेदार है
क्योंकि इस बार बिल्ली के भक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वो भगवान गणेश की आरती सुन तालियां बजा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने शेयर किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में भगवान गणेश की आरती चल रही है और बिल्ली मजे से तालियां बजा रही है। पीछे भी कई लोग भी तालियां बजा रहे हैं, हो सकता है कि उनको देखकर वो भी नकल करने की कोशिश कर रही हो।
कई यूजर्स इस वीडियो पर सवाल भी उठा रहे हैं। आपको बता दे कि 30 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 11,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रीट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं।
देखें विडीओ :
भक्ति भाव से सराबोर.😍
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 30, 2020
VC: SM pic.twitter.com/FeoStG89N2
लोगों को यह वीडियो बहुत ही मजेदार लग रहा है। ऐसा वीडियो शायद आप पहली बार देख रहे होंगे जिसमें बिल्ली इस तरह की हरकत कर रही है। बिल्ली के इस हरकत को देख सभी लोग चौक गये है।