प्यार का महीना चल रहा है यानी कि वैलेंटाइन डे आने वाला है। इस दिन हर कपल अपने प्यार का इजहार करते है। अब वैलेंटाइन से जुड़ी एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल एक कॉलेज में फरमान जारी हुआ है कि बॉयफ्रेंड बना ले वरना कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश के आगरा में ख्याति प्राप्त सेंट जॉन्स कॉलेज के लेटरहेड पर लिखा मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है।

मेसेज में सेकंड ईयर फीमेल स्टूडेंट्स के लिए हिदायत दी गई है कि 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक एक बॉयफ्रेंड बना लें, वरना कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। सुरक्षा कारणों के लिए यह करना होगा।
इस लेटर को पढ़कर किसी की हंसी छूट गई तो किसी को बेहद गुस्सा आ गया। आपको बता दे कि इस वारयल पोस्ट में लिखा है- ‘14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे तक कम से कम एक ब्वॉयफ्रेंड जरूर बना लें।

आपको सुरक्षा कारणों से ऐसा करना होगा। कॉलेज में अकेली लड़की का प्रवेश वर्जित होगा या फिर ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो दिखाने के बाद ही कॉलेज में एंट्री दी जाएगी।
सिर्फ प्यार बांटिए.’ अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल सर्कुलर के वायरल होते ही कॉलेज के प्रिंसिपल एस.पी. सिंह ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि ये सर्कुलर फेक है।

सिंह ने बताया कि वायरल हो रहे सर्कुलर में जिस प्रोफेसर आशिष शर्मा के साइन हैं उस नाम का कोई भी स्टाफ उनके कॉलेज में काम नहीं करता है। प्रिंसिपल का कहना है कि पत्र पूरी तरह फर्जी है। इस तरह का जिसने भी काम किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।