30.1 C
Delhi
Tuesday, September 26, 2023
More

    Latest Posts

    पाकिस्तानी महिला ने हिंदुस्तान में दिया बच्चे को जन्म, नाम रखा-गंगा सिंह, मामा-मौसी बनकर लोगों ने दिए उपहार

    भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू से ही विवाद चलते आया है लेकिन अब जो खबर निकल कर सामने आई वो बेहद दिल जीतने वाली है। राजस्थान के श्रीगंगानगर से ऐसी खबर सामने आया है जो सुर्खियों में बनी हुई है।

    यहां पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक की महिला रामीदेवी ने बस में बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। 

    जब यह ख़बर सुर्खियां बनी तो स्थानीय लोग महिला व उसके परिवार की मदद के लिए आगे आए। किसी ने बच्चे को कपड़े दिए, कोई परिवार के लिए खाना लेकर आया।

    वहीं, शहर में सामाजिक सरोकार करने वाली एक संस्था ‘निस्वार्थ सेवा रसोई’ ने महिला को फल, गर्म कपड़े आदि दिए। आपको बता दे कि बच्चे का नाम गंगासिंह रखा गया है।

    लोगों का कहना है कि यह पाकिस्तानी बच्चे का जन्म महाराजा गंगासिंह के बसाए शहर में हुआ है, इसलिए उसका यह नाम रखा गया है। बच्चा होने के बाद पूरे अस्पताल में जश्न मनाया गया।

    रामीदेवी उन पाकिस्तानी नागरिकों में से हैं, जिन्हें पिछले साल पाकिस्तान वापस जाना था. लेकिन कोरोना के कारण गुजरात में रुकना पड़ा। हालात सामान्य हुए तो ये लोग बस से बाघा बॉर्डर के लिए निकले थे।

    तभी रास्ते में रामीदेवी को प्रसव पीड़ा हुई और श्रीगंगानगर पहुंचने तक उन्होंने बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को रुकना पड़ा।

    हालांकि महिला और बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ है। वहीं रामीदेवी कहती हैं, ‘हर किसी ने यहां मेरी मदद की। मुझे लगा ही नहीं कि मैं घर से कोसों दूर, दूसरे देश में हूं। एकबारगी तो यूं लगा मानो जैसे सारे लोग मेरे अपने ही हों।’

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.