आप सभी फ़िल्म देखते होंगे, उसमें सबकुछ रील होता है, रील से हटकर रियल जिंदगी बिल्कुल अलग ही होती है। लेकिन जब फिल्मों वाली कहानी असल जिंदगी में होने लगे तो बड़ा ही दिलचस्प लगता है। कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के उन्नाव में।
जहां पूरी की पूरी फिल्मी कहानी हो गयी। जी हां यहां 5 साल के इंतजार के बाद पत्नी ने दूसरी शादी कर ली। दरअसल उत्तरप्रदेश के उन्नाव के रहने वाले पातीराम करीब नौ साल पहले घर से निकल गए और मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह दिल्ली पहुंच गए।

दिल्ली में अपना घर की टीम ने वर्ष 2017 में उन्हें रेस्क्यू किया और अपना घर आश्रम भरतपुर पहुंचा दिया। वहीं पातीराम की जानकारी उनके मां की मिली, मां को सूचना मिलते ही उनके खुशी का ठिकाना नहीं था। वो तुरंत अपने दूसरे बेटे सुदीप के साथ पातीराम को लेने अपना घर पहुंच गई।
इतने दिन बाद अपने बेटे को देख मां की आंखें नम हो गयी। पातीराम को अपने घर लेकर आई। वहीं अब इलाज के बाद पातीराम की स्थिति बिल्कुल ठीक है। अब ऐसे में पातीराम की पत्नी इंतजार की उम्मीद छोड़ दूसरी शादी कर ली है, उनका पहले से एक बेटा भी है जो फिलहाल अपने दादी के साथ रहता हैं।

पातीराम की मां इस बात से खुश है कि बेटे को पिता का साया मिल जाएगा लेकिन वहीं उनकी चिंता है कि वो कैसे अपने बेटे को बताए कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है। आपको बता दे कि संस्थापक डॉ. भारद्वाज ने बताया कि वह अपना घर में रह रहे प्रभुजी की हर रोज लाइव वीडियो अपना घर के पेज पर डालते हैं, इसे देश में लाखों लोग देखते हैं।
उन्नाव में पातीराम की वीडियो वहां के स्थानीय निवासी ने देख ली और पातीराम को पहचान गया। उसने इसकी सूचना पातीराम के परिजनों को दी और वीडियो भी दिखाई।