पैसों का लेनदेन ऐसा होता है कि बने हुए रिश्ते बिगाड़ देता है। कई बार तो ऐसा होता है कि पैसों की वजह से अपने ही पराए हो जाते हैं। कई बार देखने को यह मिलता है कि जब हम किसी को दौलत देते हैं तो वह हमारी खातिरदारी करना शुरू कर देते हैं।
जब किसी को कुछ भी देने से इंकार कर देते हैं तो वह हम से जलना शुरू कर देते हैं। किसी ने सही कहा है पैसा एक बहुत बड़ी और बहुत बुरी बला है।

जो लोग अच्छे और सच्चे होते हैं वह पैसों की जगह ईमान और इंसान को तवज्जो देते हैं। जो लोग अजीबो गरीब होते हैं वह इंसान और ईमान को ना समझते हुए सिर्फ और सिर्फ पैसे को ही सब कुछ मानते हैं। कुछ लोगों की इज्जत बेज्जती हो जाए तो उन्हें किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि वह पैसे से ही हर चीज को नापते और बोलते हैं।
अभी एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जो विधवा से जुड़ा हुआ है। एक विधवा महिला के 9 लाख रुपये, एक युवक वापस नहीं कर रहा। दरअसल विधवा ने यह 9 लाख रुपये ब्याज पर दिए। युवक ने विधवा को उसके पैसे वापस करने से ही मना कर दिया है।

पूरा मामला आपको बताते हैं। मामला फतेहाबाद के मोहल्ला रामदासिया का है। विधवा महिला कैलाशो देवी ने मीडिया को बताया कि कुछ महीने पहले उसके पड़ोसी लक्ष्मण दास का दामाद बलविंदर सिंह उससे 9 लाख रुपए ब्याज पर लेकर गया था।
फौज से रिटायर होने के बाद SPO के रूप में कार्यरत बलविंदर सिंह को यह राशि महिला कैलाशो देवी ने अपने जानने वाले लोगों से लेकर बलविंदर सिंह को दी थी। शुरुआत में तो बलविंदर सिंह ब्याज के रुपए थोड़े-थोड़े करके देता रहा, लेकिन बाद में उसने बाकी बची रकम देने से साफ इनकार कर दिया।