भारतीय सेना में भर्ती देश के युवाओं का सपना होता हैं लेकिन कई परिस्तिथियाँ ऐसी उत्पन्न हो जाती हैं कि उन्हें सेना में भर्ती नहीं मिल पाती हैं। हमारे तलवे और हथेलियां सीधे तौर से धन और ताकत से सम्बन्ध रखती हैं।
तलवों से व्यक्ति की यात्राओं के बारे में भी जाना जा सकता है और तलवों को ठीक रखकर धन की समस्याओं और स्वास्थ्य को भी ठीक किया जा सकता है। जहां हथेलियों के चिह्न साधारण होते हैं, वहीं तलवों के चिह्न बहुत ज्यादा खास होते हैं।

सेना में चौड़े पैर वाले युवकों को भर्ती केवल इसलिए नहीं करती की उनके पैर चौड़े है बल्कि वो फ्लैट पैर को देखती है। ऐसा होने से पैरों में भार वहन करने की क्षमता कम हो जाती है।
फ्लैट फुट वाला इंसान ज्यादा तेज भाग नहीं सकता है। दौड़ते समय उनके पैर आपस में लड़ते हैं। तलुओं के बीच में पाया जाने वाला घुमाव स्प्रिंग की तरह काम करता है, इसके न होने पर कमर दर्द की शिकायत भी होती है।

दुनिया की कोई भी सेना अपने किसी ऐसे सैनिक की भर्ती नहीं करती जिसे सैन्य सेवा देने में कोई भी शारीरिक या मानसिक समस्या का सामना करना पड़े इसलिए उनको मेडिकल अनफिट कर दिया जाता है।
ऐसे बहुत से युवा है जिनके समतल पैर होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो पाते है। आज तक बहुत से युवा Indian Army में नौकरी करने में रूचि दिखा रहे हैं जिसके पीछे बहुत से कारण है जैसे की खाने की सुविधा, कैंटीन सुविधाएं और भारतीय सेना का अच्छा वेतन आदि।

लेकिन आपको बता दें कि आजकल अन्य कम्पटीशन एग्जाम की तरह Indian Army में नौकरी पाना भी थोडा मुशिकल हो गया है।