दोस्तों जैसा कि हम सब जानते है कि स्कूल बच्चों को क्यों भेजा जाता है। यहां बच्चे को बेहतर भविष्य मिल सके इस वजह से माता पिता अच्छे स्कूल में भर्ती करवाते है। इसी बीच अगर कोई बच्चा स्कूल में शैतानी करता है तो उसे सजा भी दी जाती है ताकि आगे चलकर दोबारा ऐसी हरकत न करे। अब ये सब आम बात हो गयी जिसे आप सब भी बखूबी जानते है अब तो बताने जा रहे है शायद इसके बारे में नहीं जानते होंगे,
दरअसल चीन के बीजिंग में एक ऐसा स्कूल है जहां युवाओं को डेटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। जी हां यहां डेटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है कि वो किसी लड़की का दिल कैसे जीतें और पहली ही डेटिंग में लड़की का दिल कैसे जीतें।

हैरान मत होइए ये बिल्कुल सच है। आपको बता दे कि लड़की रिझाने या पटाने वाले इस कोर्स की फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस कोर्स की फीस है 4500 डॉलर महीना। यी कुई उर्फ मौका नामक व्यक्ति द्वारा चलाए जाने वाले इस स्कूल का नाम है लव एनर्जी।

इस स्कूल की खास बात यह है कि यह क्लासरूम कोर्स के साथ ही लड़की पटाने के गुर सिखाने वाला यह कोर्स ऑनलाइन भी कराया जाता है।

खबरों के मुताबिक ये मौका सिर्फ उम्र 23 साल से 33 साल के बीच वालों को मौका मिल सकता है। यह स्कूल डेटिंग की ट्रेनिंग कोर्स ऑनलाइन भी चलाता है। ली कुई का कहना है कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति उनके स्कूल में एडमिशन ले सकता है।

क्लास रूम कोर्स की फीस 4500 डॉलर महीना है। वहीं ऑनलाइन कोर्स की फीस 30 डॉलर महीना है। हालांकि दुनिया में ऐसा पहला स्कूल होगा जहां लव के बारे में पढ़ाई होती हो।