कहते हैं कि किसी-किसी पर किस्मत इतनी मेहरबान रहती है कि ऊपर वाला उसे छप्पर फाड़कर दे देता है। ऐसा ही कुछ हुआ केरल के कोच्चि के रहने वाले एक युवक के साथ।
उसने 300 रुपये का लॉटरी का टिकट लिया था। इसके बाद उसे ऐसा बिलकुल भी यकीन नहीं था कि वह करोड़पति भी बन सकता है। दरअसल कुछ ही मिनट बाद उसे पता चला कि उसने 12 करोड़ रुपये जीत लिए हैं।

इस पर उसे विश्वास ही नहीं हुआ। आपको बता दे कि केरल के इडुक्की जिले के 24 वर्षीय अनंथु विजयन का सितारा चमक गया। विजयन भी यह जानकर हैरान हैं कि वह एक लॉटरी में 12 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीतकर करोड़पति बन गए हैं।
विजयन ने केरल के राज्य सरकार की थिरुवोनम बम्पर लॉटरी में 12 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीता है। केरल सरकार ने रविवार को थिरुवोनम बम्पर 2020 लॉटरी विजेता की घोषणा की।

बता दें कि विजयन पोन्नेथ मंदिर में एक क्लर्क के रूप में काम करते हैं। मगर अब उनकी किसमत चमक गई है। बताया जा रहा है कि विजयन का जीवन काफी संघर्ष से भऱा रहा है।
इससे पहले वह परिवार के पालन पोषण के लिए सऊदी अरब में काम करने के लिए गए थे, जहां से किसी कारण वश वापस आना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कोल्लम में अपनी एक दुकान खोली जो कोरोना लॉकडाउन की बजह से बंद करनी पड़ी अंत में उन्होंने परिवार खर्च के लिए केरल सरकार की लॉटरी बेचने का मन बनाया, लेकिन सारे टिकट की बिक्री नहीं होने के कारण उन्हें नुकसान ही उठाना पड़ा। अब लॉटरी लगने के बाद विजयन का जीवन बेहतर हो जाएगा।