अस्पताल में आपने गड़बड़ी के मामले तो खूब सुने होंगे, जहां डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीज की जान पर बन आती है। अब एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है जिसके बाद भगवान माने जाने वाले डॉक्टरों पर से विश्वास उठ जाएगा। जी हां। ये बेहद हैरान कर देने वाला मामला है।
अमेरिका के न्यू जर्सी के अस्पताल का मामला सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां किडनी प्रत्यारोपण के लिए दो मरीज भर्ती थे। डॉक्टर को दो अलग-अलग किडनियां इन दोनों के शरीर में लगानी थी।

किडनियों का प्रबंध भी हो गया, लेकिन जो किडनी जिस मरीज के शरीर में लगाई जानी थी उसे दूसरे मरीज के पेट में लगा दिया गया। किडनियों की अदला-बदली हो गई। अब तक आपने भारत में ही ऐसे मामले सुने होंगे लेकिन भारत के अलावा ऐसे मुल्क जो विकसित देशों में शामिल है वहां ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाए तो फिर क्या कहना।

पूरा मामला विरटुआ आवर लेडी ऑफॉ लॉर्ड्स अस्पताल का है। डॉक्टरों से हुई इस गलती की वजह से मरीजों की जान जा सकती थी लेकिन गनीमत रही कि गलत किडनी के बावजूद दोनों मरीज बिल्कुल ठीक है।

अस्पताल प्रशासन को हालांकि गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी। अस्पताल का कहना है कि एक ही नाम और एक ही उम्र के कारण दोनों रोगियों की एक ही गलती थी।

अस्पताल ने अपनी गलती सुधारी और एक सफल किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया। अस्पताल ने बयान दिया कि दोनों मरीज फिलहाल स्थिर स्थिति में हैं।