टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत को गांव की सिंपल और नॉन ग्लैमरस दुनिया से कितना प्यार है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. उनके यूट्यूब चैनल पर अक्सर ही गांव में घूमने फिरने के वीडियोज देखने को मिल जाएंगे. रतन के हालिया व्लॉग में वे बिहार के एक गांव की सैर पर निकली हैं.

घूमने फिरने के वीडियोज देखने को मिल जाएंगे. रतन के हालिया व्लॉग में वे बिहार के एक गांव की सैर पर निकली हैं.
वहां के एक प्रसिद्ध मंदिर में वह रोज दर्शन करने जाति हैं ।

रतन गांव को देखकर खूब खुश होती हैं वहां उनका अभाव भी खूब जोर शोर से किया जाता है। गांव जाने के बाद वे वहां खेतों में भी काम करती हैं।

अरे गांव में धान की और प्याज की खेती करती हैं । रतन खेत में धान भी काटती हैं. रोपनी करते हुए रतन की खुशी देखते ही बनती है.

रतन कहती हैं- खुशी है मैंने अपनी जन्मभूमि में रोपनी की, अब आगे इसे अपनी कर्मभूमि महाराष्ट्र में अंजाम देना है ।

रतन ने हमें बताया कि वह महाराष्ट्र के गांव में रही है और वही वह प्याज की खेती करती थी ।

गांव की जिंदगी को सीखने के लिए रतन ने खेती की थी. रतन राजपूत ने गांव से जाते जाते वहां के लोगों के साथ तस्वीरें लीं।

रतन के इस ब्लॉग को लोगों ने काफी पसंद किया है और उनके स्वीट और सादा नेचर पर कमेंट भी किया है उनका यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है ।

रत्न को विलेज लाइफ में देख लोगो को काफी खुशी हुई । जब रत्न बिहार के एक गांव में फस गई थी तब रत्न को चूले पे रोटी बनाते हुए देखा गया था ।

रतन राजपूत सोशल मीडिया पर और अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. इनमें संतोषी मां, महाभारत, रावण, बिग बॉस 7, अगले जन्म मोहे बिटियां ही कीजो, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी जैसे शोज शामिल हैं.