मध्यप्रदेश के शिवपुरी में शादी का अजीब मामला सामने आया है, जिसमें शख्स ने ससुराल वालों पर किन्नर के साथ शादी कराने का आरोप लगाया है। शख्स ने एससी कार्यालय शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखा हुआ है। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी 23 वर्षीय पंखी जाटव ने बताया कि सुहागरात के दिन उसको पता चला कि उसकी बीवी किन्नर है।
जिसके बाद वह अगले दिन अपनी पत्नी को चिकित्सकों के पास ले गया और उसकी जांच कराई। चिकित्सकों द्वारा उसे बताया गया कि उसकी बीवी पर महिलाओं के कोई भी लक्षण नहीं है। उसी रात को उसने अपने ससुर को फोन लगाकर विरोध जताया।

जिसके बाद उसने एसपी कार्यालय में अपनी पत्नी मनीषा व ससुराल वालों पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है और अपनी पत्नी को वापस मायके भेज दिया। इस तरह करीब दो साल बीत गए।

अब पंखी का आरोप है कि उसकी पत्नी मनीषा उसे फिर से तंग कर रही है। उधर ससुराल वाले भी मनीषा को वापस लाने के लिए दबाव बना रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मनीषा को या तो साथ रखो या उसका भरण पोषण दो। इसी के साथ पंखी का ये भी आरोप है कि ससुरालवाले उसके हाथ पैर तोड़वाने की बात कह रहे है।

पंखी की बात सुन पुलिस वाले भी हैरान है खैर पंखी ने अपनी बीवी के किन्नर होने का सबूत अभी तक पुलिस को नहीं दिया है जिसकी वजह से उसे पुलिस ने कुटुम्ब न्यायालय जाने की राय दी है।

इसकी एक वजह ये भी है कि मनीषा ने पहले ही पुलिस में पंखी के खिलाफ साथ रखने या भरण पोषण देने की शिकायत दे रखी है।