सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो ही जाता है। अब सोशल मीडिया पर छुट्टी के लिए लिखा गया एक प्रार्थना पत्र काफी वायरल हो रहा है। यह आवेदन पत्र मध्यप्रदेश पुलिस के एक सिपाही का बताया जा रहा है, जो भोपाल ट्रैफिक पुलिस में कॉन्स्टेबल है।
इस प्रार्थना पत्र में कॉन्स्टेबल ने साले की शादी में जाने के लिए पांच दिन का अवकाश मांगा है। साथ ही, पत्नी से मिली धमकी का भी जिक्र कर दिया है।

इसी वजह से यह प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पत्र को देख यही समझ में आता है कि सिपाही अपनी बीवी से कितना डरता है।
खबरों की माने तो इस प्रार्थना पत्र में भोपाल ट्रैफिक पुलिस में बतौर कांस्टेबल काम करने वाले दिलीप कुमार अहिरवार ने लिखा है कि उनका बैच नंबर 2339 है उनके साले की शादी है, जिसके लिए वह 5 दिन की छुट्टी का निवेदन करना चाहते हैं।

आपको बता दे कि इस प्रार्थना पत्र के अंत में दिलीप ने लिखा श्रीमान जी विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को 5 दिन का विशेष अवकाश जरूर प्रदान करने की कृपा करें। प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कोट करते हुए एक खास नोट भी लिखा है

जिसमें उन्होंने लिखा प्रार्थी की पत्नी का स्पष्ट कहना है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। ऐसे में हर कोई इस पत्र की आलोचना कर रहा है कि एक सिपाही को अपनी का इतना ख़ौफ़ है।
वहीं इस मामले में डीआईजी ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने अवकाश के लिए आवेदन में जो कारण लिखा अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है इस वजह से उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।