पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इस बार तृणमूल और बीजेपी में जोरदार टक्कर देखने को मिल रहा हैं। इस बार का मुकाबला थोड़ा अलग है। बाकी तो परिणाम आने बाद ही पता चलेगा। पर हालात इस बार कुछ बदला-बदला दिख रहा है। ज्यों ज्यों विधानसभा चुनाव नज़दीक आता जा रहा है, तृणमूल कांग्रेस की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।

कयास लगाया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के मुस्लिम समुदाय का वोट इस बार बंट सकता है। जिसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलने की संभावना है। हाल ही में ममता बनर्जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्लिम फैन ने एक सवाल पूछा है।
इसके साथ ही ममता बनर्जी को चैलेंज भी दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जबरा फैन’ और बीजेपी कार्यकर्ता जुल्फिकार अली ने कहा, ‘सभी मुस्लिम अगर एकसाथ प्रेम से रहते हैं,

किसी पर जुल्म नहीं करते हैं तो वे लोग बस एक बात का जवाब दे दें। सारे मुसलमान क्या हर वक्त टोपी पहनकर रह सकते हैं।क्या वह यह तय कर सकते हैं कि एक भी हिंदू की दुकान से सामान नहीं लेंगे।
एक भी हिंदू अगर बस ड्राइवर होगा तो बस में नहीं जाएंगे। इसी के साथ आगे कहा कि ममता बनर्जी हमें मूर्ख समझती हैं’जुल्फी कहते हैं, ‘मैं आज कह रहा हूं कि क्या ममता बनर्जी किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री की कुर्सी देंगी।
क्या वह मुसलमान को चीफ मिनिस्टर बना देंगी।वह हमें मूर्ख समझती हैं। हमें सिर्फ लॉलीपॉप थमा दी जाती है। अगर वह किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री बना देती हैं तो मैं मुंडन करा दूंगा। बाकी रही बात बीजेपी की तो कई केंद्रीय मंत्री मुसलमान हैं।