30.1 C
Delhi
Friday, May 17, 2024
More
    Home Blog Page 3

    बार बार हार कर भी करती रही कोशिश, आखिर सफल हुई तो खुशी से चीखने लगी बच्ची !

    0

    किसी ने सच ही कहा है ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’. और इसके उदाहरण आपको न जाने कितने ही मिल जाएंगे. जहां बार बार की नाकामी से मायूस होने की बजाय कोशिश करते रहने से सफलता जरूर मिलती है. लगातार प्रयास से मंजिल आसान हो जाती है. अगर इसका सबक सीखना है तो उस बच्ची का वीडियो जरूर देखना चाहिए, जिसने नन्ही उम्र में इस बात को बखूबी समझा. और बार बार गिरकर उठने की कोशिश करती रही.ट्विटर के @ValaAfshar पर शेयर एक वीडियो में बच्ची उछल उछल कर छोटे से स्टूल पर चढ़ने की कोशिश करती दिखी।

    वो बार बार की कोशिश के बाद भी हार जाती थी, लेकिन उसने कोशिश नहीं छोड़ी और कोशिश करती रहीं. फिर जब आखिर में सफलता मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा. वीडियो को 1.2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं.वीडियो में एक छोटी सी बच्ची बार बार सामने रखी एक स्टूल पर उछालकर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उछलकर उस स्कूल की उचाई को पार पाना बच्ची के लिए आसान नहीं था।

    लेकिन फिर भी वो कोशिश करती रहीं गिरकर बार बार उठती रही. वीडियो में आगे दिखाया गया कि एक और शख्स वहाँ पर मौजूद था जो शायद बच्ची का पिता या फिर ट्रेनर हो सकता है. जो बच्ची को बार बार गिरते देख भी ना तो उसे रोकता है न उठाता है. बल्कि कोशिश करते रहने के लिए उसे छोड़ देता है।

    आखिर में जो नतीजा आता है वो बेहतरीन था. कई बार की नाकाम कोशिश के बाद आखिर में बच्ची उछलकर उस टेबल पर चढ़कर खड़ी होने में कामयाब हो जाती है।

    जिसके लिए वो काफी देर से संघर्ष कर रही थी.लोग नन्हीं बच्ची के जज्बे और हिम्मत को सलाम करते नजर आए. इतनी सी उम्र में उसका धैर्य भी कमाल का था. उसके बाद बच्ची के चेहरे पर जो खुशी आई वो बहुमूल्य थी।

    बच्ची के सफलता और चेहरे की खुशी से पिता भी विह्वल हो उठा और आकर उसे गले लगा लिया. वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि कुछ लोग कम उम्र में ऐसी ट्रेनिंग पर आपत्ति जताने लगे, वही कुछ लोगों ने कहा बच्ची के चेहरे की खुशी बता रही है कि उस पर कोई दबाव नहीं।

    फेमस हो गया नई बहू का डांस, सोशल मीडिया पर लगा दी आग देखिए वीडियो

    0

    डांसिंग से जुड़े अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं. कभी शादी-विवाह में किया गया डांस तो कभी किसी डांसर द्वारा किया सोलो डांस भी खूब सुर्खियां बटोरता है. अब एक नई नवेली दुल्हन का डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका डांसिंग अंदाज लोगों के दिलों को चुरा रहा है. वीडियो में देखेंगे कि दुल्हन छत पर चढ़ जाती है और म्यूजिक बजाकर डांस करने लगती है.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह नई नवेली दुल्हन छत पर जाकर हरियाणवी सॉन्ग पर डांस करती है. वो इस दौरान घूंघट में नजर आ रही है और ‘राज्जी बोल जा’ गाने पर ठुमके लगा रही है.

    इस दौरान दुल्हन के डांस स्टेप्स वाकई में कमाल के थे. वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.दुल्हन के इस डांस वीडियो को KNJ Beats Dance नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

    वीडियो को अभी तक हजारों लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं. हमेशा की तरह नेटिजन्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

    दुर्गा उत्सव में मची धूम, बंगाली महिलाओं ने एक-दूसरे पर उड़ाया सिंदूर और मां से मांगा वरदान

    0

    दुर्गा पूजा का उत्सव विजयादशमी के दिन अपने चरम पर पहुंचा. नवमी की पूजा के बाद मां की विदाई के दिन बंगाली समाज के आयोजन में महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं. परंपरा को निभाते हुए मां से सुहाग का आशीर्वाद मांगा. विशाल भटनागर की रिपोर्ट में देखिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में कितनी उमंग से मना यह त्योहार.मेरठ. रावण दहन के साथ दशहरा संपन्न हुआ, तो उससे पहले बंगाली समाज की महिलाओं ने देवी मां को विदा करते हुए शारदीया नवरात्रि की नवमी पर पूजा अर्चना की.

    वेस्ट यूपी के मेरठ सदर दुर्गाबाड़ी में धूमधाम से मां भगवती की विदाई का समारोह आयोजित किया गया. माता की आरती और पूजन के बाद मां भगवती को विसर्जित किया गया. लेकिन उससे पहले पारंपरिक तौर पर सिंदूरा खेला गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह चरम पर दिखाई दिया.बंगाली समाज का नवरात्रि पर्व अनोखा और अलग होता है.

    मेरठ के बंगाली समाज ने माता का विसर्जन परंपरागत तरीकों से किया. इससे पहले विजयादशमी के दिन मां भगवती की पूजा अर्चना की गई. उसके बाद सिंदूरा खेला की परंपरा को निभाया गया. बंगाली परिवार की तमाम महिलाएं सिंदूरा खेला में मगन दिखाई दीं.

    एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने देवी मां मां से वरदान मांगा. दुर्गा बाड़ी में मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बंगाली समाज की महिलाओं और आस पास के क्षेत्र वासियों ने नृत्य कर मां भगवती के विदाई समारोह में प्रतिभाग किया.

    बंगाली समाज में मान्यता है कि शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा अपने मायके आती हैं. इसी वजह से जब दुर्गा मां आती हैं तो विधि विधान के साथ उनका स्वागत किया जाता है. जब तक वह अपने भक्तों के यहां रहती हैं, अपने मायके रहती हैं.

    दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा की स्तुति करते हुए आरती की जाती है, तब भक्त घुनूची डांस करते हैं. डांस करते समय नारियल के आकार के गोले में अंगारी रखते हुए विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है.

    यह बंगाली परिवारों की 216 साल पुरानी परंपरा है, जिसे आज भी निभाया जा रहा है.शुरू-शुरू में जब यहां बंगाली परिवार आए थे, तब एक-दो बार बंगाल में जाकर पूजा-अर्चना करनी पड़ी थी. लेकिन 1807 के बाद से धीरे-धीरे यहीं पूजा का सिलसिला शुरू हुआ. तबसे लेकर अब तक भव्य रूप से यहां मां भगवती की पूजा की जाती है.

    चाची को देखते ही सड़क पर नाचने लगे चाचाजी, फिर जो माहौल बना देखने लायक है- देखें वीडियो

    0

    सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी अजीब है. यहां कब क्या वायरल हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी डांस के वीडियो तो कभी फनी वीडियो यहां खूब देखने को मिलते हैं. लेकिन कभी-कभार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं।

    जिन्हें देख उन्हीं पर निगाहें अटक सी जाती हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक चाचाजी और चाची से जुड़ा हुआ है. इसमें दोनों बीच सड़क पर अक्षय कुमार के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

    वीडियो सामने आते ही तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा है.वायरल हो रहे डांस के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चाचाजी सड़क पर खड़े होकर डांस करते हैं.

    तभी कैमरा दूसरी तरफ धूमता है और वहां एक चाची कुछ महिलाओं के साथ खड़ी थीं. चाचाजी को डांस करता देख चाची भी खड़े-खड़े डांस करने लगती हैं. दोनों के इस अंदाज को देख गांव में भीड़ जमा हो जाती है. इनके मस्तमौला अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

    वीडियो देख मालूम होता है कि ये किसी ग्रामीण इलाके का है. डांस के दौरान चाचाजी धोती कुर्ता और सिर पर पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं, जबकि भी देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं

    टीचर को उदास देखा तो दौड़कर पास पहुंच गया बच्चा, कान में कही ऐसी बात तुरंत खिलखिला उठी उड़ गई उनकी उदासी

    0

    स्कूली बच्चों के क्यूट वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचते हैं. इस दौरान उनके क्यूट अंदाज पर हर कोई फिदा हो जाता है. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है जो एक स्कूली बच्चे और उसकी टीचर से जुड़ा हुआ है. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह क्लास में आते ही टीचर उस बच्चे से नाराज हो जाता है और मुंह फुलाकर बैठ जाती है.

    बच्चा अपनी टीचर को उदास देख वहां पहुंच जाता है और उसे मनाने के लिए पहुंच जाता है. काफी मशक्कत के बाद वो टीचर को फिर से मनाने में कामयाब हो जाता है.

    वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि क्लास में आते ही टीचर एक बच्चे से नाराज होकर बैठ जाती है. बच्चा तुरंत उसे मनाने के लिए पास पहुंच जाता है. मगर टीचर को इस बात से शिकायत थी कि वो हर बार बोलने के बाद भी गलती दोहराता है.

    बच्चा काफी देर तक मशक्कत करता है और अपनी भोली-भाली बातों पर टीचर को फिर फंसा लेता है. वो टीचर को मना कर ही दम लेता है.

    इस वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि बच्चा अपनी टीचर को वापस मना लेता है और फिर से एक करके चला जाता है. इस वीडियो को memecentral.teb नाम के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है.

    इस वीडियो को अभी तक हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

    डांस करते हुए बेकाबू हुईं उर्वशी रौतेला, कैमरे के सामने उतार दिया top देखें Video

    0

    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला चर्चा में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वह अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर धमाल मचाती रहती हैं. इस बात का सबूत वह अपने इंस्टाग्राम पर देती रहती हैं. उर्वशी खूबसूरत होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं, लेकिन एक बार उन्हें डांस का इतना शौक हो गया कि उन्होंने कैमरे के सामने अपने कपड़े उतार दिए.

    वैसे तो एक्ट्रेस का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन इस वीडियो में उनका दीवानापन साफ नजर आ रहा है.उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

    वह आए दिन अपनी लाइफ और काम से जुड़े अपडेट अपने फैंस को देती रहती हैं.एक्ट्रेस को अगर सोशल मीडिया क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन कई बार वह ऐसे वीडियो भी शेयर कर देती हैं, जिससे उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.

    उर्वशी ने कुछ साल पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.इस वीडियो को उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

    वीडियो में वह जबरदस्त डांस कर रही हैं. डांस करते हुए उर्वशी रौतेला ने अपनी टी-शर्ट उतार दी. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने सुपरहिट गाने ‘बिजली की तार’ पर डांस कर रही हैं. इस गाने को नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने गाया था और इस गाने को उर्वशी पर फिल्माया गया था.

    आपको बता दे की उर्वशी रौतेला इस समय हेड लाइन में पूरी तरह से छाई हुई है , अपने और ऋषब पंत के अफेयर को लेकर हालही में उन्होंने ऋषभ के जन्मदिन पर भी एक वीडियो शेयर किया था जिसके उन्होंने हैपी बर्थडे लिखा लेकिन उसपर कोई नाम नहीं था ।

    लेकिन कुछ फंस ने उनकी इस पोस्ट को ऋषभ के जन्मदिन से जोड़ दिया था और कमेंट्स में भी खूब ट्रोल किया था ।

    एयरपोर्ट पर नहीं लाने दिया गुलाब जामुन, फिर शख्स ने कुछ ऐसा किया कि लोग भी कहने लगे वाह वाह क्या बात है ।

    0

    एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक एक रूटीन है। अक्सर पैसेंजर्स के बैग में कुछ ऐसा होता है जिसे सिक्योरिटी वाले फ्लाइट पर ले जाने की परमिशन नहीं देते। ऐसी ही एक घटना थाइलैंड के फुकेत एयरपोर्ट पर एक भारतीय के साथ देखने में आई है। यहां पर हिमांशु देवगन नाम के पैसेंजर को गुलाब जामुन का डिब्बा नहीं ले जाने दिया गया। इसके बाद उस पैसेंजर ने एयरपोर्ट पर जो किया।

    उसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।हिमांशु देवगन थाइलैंड से भारत आने के लिए फुकेत एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के लिए लाइन में लगे थे। इसी दौरान उनके लगेज से गुलाब जामुन का डिब्बा निकला।

    सिक्योरिटी चेक के लिए तैनात अधिकारियों ने हिमांशु को गुलाब जामुन का डिब्बा ले जाने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद हिमांशु के पास दो ऑप्शन थे या तो वह उसे फेंक देते या फिर सिक्योरिटी चेक में जमा करा देते।

    लेकिन उन्होंने इन दोनों में से कोई भी ऑप्शन नहीं चुना। इसके बजाए उन्होंने सिक्योरिटी चेक के लिए तैनात अफसरों को ही वह मिठाई खिला दी।हिमांशु को ऐसा करते देख फुकेत एयरपोर्ट पर तैनात लोग भी हैरान रह गए।

    इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो 24 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट पर अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 1100000 व्यूज और 61000 लाइक्स मिल चुके हैं।

    इंटरनेट पर लोग हिमांशु के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि गुलाब जामुन न ले जाने देने के लिए बड़ी मीठी सजा दी है। एक अन्य ने लिखा कि यह बहुत खूबसूरत है।

    बाबू करता था परेशान मांगता था रिश्वत….पीआरडी के जवान ने सुसाइड नोट वायरल कर की आत्महत्या

    0

    यूपी के आगरा जिले के अछनेरा क्षेत्र में अछनेरा-भरतपुर रेलवे लाइन पर रविवार की रात एक पीआरडी जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने अपना सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें अपने विभाग के अधिकारियों से आत्महत्या की अनुमति मांगी थी। सुसाइड नोट में पीआरडी जवान ने विभाग के एक अधिकारी और बाबू पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

    इस संबंध में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।गांव मांगरौल जाट निवासी कुंवरपाल सिंह पूर्व में अछनेरा विद्युत सब स्टेशन पर तैनात था।

    कुछ महीने पहले उसे वहां से हटाकर शहर में किसी दूसरी जगह भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि वह तभी से परेशान था। दोबारा अछनेरा में तैनात करने के लिए वह लगातार विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रहा था।

    आरोप है कि एक बाबू इसमें रोड़ा बन रहा था। पीआरडी जवान के परिजनों ने बताया कि वह अकसर घर पर यही कहा करते थे कि बाबू ने रिश्वत मांगी थी। रुपये नहीं देने पर उन्हें परेशान कर रहा है। जानबूझकर उनकी ड्यूटी दूर लगाई गई है।

    ताकि ड्यूटी करने नहीं जाए और वेतन नहीं मिले। सोशल मीडिया पर वायरल पीआरडी जवान के सुसाइड की अनुमति मांगने के पत्र में भी एक बाबू का नाम खेाला गया है। अधिकारी का नाम नहीं खोला गया है।

    गांव वालों ने पुलिस को बताया कि कुंवरपाल रात को घर पर बिना बताए निकला था। घर से निकलने से पहले ही उसने पत्र अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भेजा था। जिला पंचायत सदस्य मोहित सोलंकी एवं ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    परिजनों के अनुसार कुंवरपाल को छह माह से वेतन नहीं मिला था। वह इस कारण बहुत ज्यादा परेशान थे। इसके लिए लंबे समय से पत्राचार कर रहे थे। वेतन के लिए लिखा गया पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    वहीं कुछ लोगों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि कुछ दिन पहले ही पीआरडी जवान के खाते में वेतन आ गया था। वह अपने स्थानांतरण को लेकर ज्यादा परेशान था।

    वह आगरा शहर में नहीं बल्कि अछनेरा में ही ड्यूटी करना चाहता था। विभाग का एक बाबू इसमें रोड़ा बन रहा था। पुलिस का कहना है कि वेतन आया था या नहीं यह जांच का विषय है। जांच तब होगी जब कोई तहरीर मिलेगी। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।

    अचानक दूल्हे की कार के सामने आया सांप, बस ने किया ओवरटेक और फिर हुई 25 मौतें; जानिए उत्तराखंड में हुए इस हादसे की पूरी सच्चाई

    0

    उत्तराखंड में हरिद्वार के लालढांग से बीरोंखाल (पौड़ी) के कांडा तल्ला गांव जा रही बारातियों से भरी बस सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई,जबकि 21 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत बेहद नाजुक होने की वजह से मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कार के आगे सांप आ गया था, जिसे देखकर मैंने अपनी कार की ब्रेक लगा दी।

    फिर मेरी कार को ओवरटेक कर आगे निकली बारातियों से भरी बस अचानक खाई में जा गिरी। इस पूरे खौफनाक मंजर के चश्मदीद दूल्हे की कार का चालक धर्मेंद्र उपाध्याय घटनाक्रम का जिक्र करते हुए सिहर उठा।

    चालक बोला कि बस आखिर कैसे गिरी यह उसे भी समझ नहीं आया, बस चंद सेकेंड सब कुछ खत्म हो गया। मंगलवार को लाल ढंग का ही रहने वाला पेशे से टैक्सी चालक धर्मेंद्र उपाध्याय ही अपनी कार में दूल्हे, उसकी बहन ,उसकी भाभी एवं पंडित को लेकर रवाना हुआ था।

    उसकी कार के पीछे ही बारातियों से भरी बस चल रही थी। बकौल धर्मेंद्र की जैसे ही वह कांडा तल्ला गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पहुंचे तो उसकी कार के आगे अचानक सांप आ गया। सांप को बचाने के चक्कर में उसने कार के ब्रेक लगा दिए।

    इधर पीछे आ रही बस के चालक ने ब्रेक लगाने की वजह ओवरटेक करते हुए बस आगे बढ़ा दी। यह बताते हुए भावुक हो गए धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि चंद सेकेंड में ही 500 मीटर आगे चलकर बस नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

    यह देख कर कार में सवार उसके साथ-साथ दूल्हा, उसकी बहन, भाभी और पंडित के रोंगटे खड़े हो गए। वह भी तुरंत कार से बाहर निकल कर नीचे देखने लगे लेकिन नीचे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। चीख-पुकार की आवाजे सन्नाटे को तोड़ रही थी।

    धुमाकोट क्षेत्र के बीरोंखाल के सिमड़ी गांव में हुए बारातियों की बस दुर्घटना के बाद राहत और बचाव दल एक बार फिर तड़के रेस्क्यू कार्य में जुट गईं हैं। डीएम विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान बीती रात ही घटना स्थल पर पहुंच चुके थे।

    डीएम के निर्देशों के बाद आपदा प्रबंधन के तहत आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। जिसमें स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, पुलिस, सूचना आदि विभागों को घटनास्थल पर ही जरूरी व्यवस्थाएं करने हेतु तैनात किया गया है।

    वहीं देर रात तक चले रेस्कयू के बाद तडक़े बचाव दल एक बार फिर रेस्कयू कार्य मे जुट गए हैं। हालांकि बीती देर रात तक बचाव दलों ने 21 लोगों का रेस्कयू कर अस्पताल पहुंचा दिया था। 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

    पहाड़ों में अधिकांश सड़कें संकरी और बदहाल हैं। सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं हैं। कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। कई सड़कें ऐसी भी हैं, जो आरटीओ से पास तक नहीं हैं। उनपर भी वाहन सवारियां ले जा रहे हैं।

    सड़कों पर सुरक्षा के मद्देनजर पैराफिट भी नहीं बने हैं। दैनिक बस सेवाओं के अभाव कई रूटों पर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। 4 जून 2022 को यमुनोत्री हाईवे पर हादसे में 26 चारधाम यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं एक जुलाई 2018 धूमाकोट में हुए बस हादसा, 50 लोगों की मौत हो गई थी।

    पौड़ी में बारात की बस गहरी खाई में गिरने की घटना के बाद सीएम धामी ने अपने बुधवार के सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम मंगलवार देर सांय सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां उन्होंने अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली और राहत बचाव के निर्देश दिए।

    सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत से फोन पर बात की और उनसे घटना की जानकारी ली।

    इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी के जिलाधिकारी से भी फोन पर राहत बचाव की जानकारी ली और कहा कि शासन से हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने राहत बचाव में किसी भी स्तर पर देरी न होने देने के निर्देश दिए।

    इससे पहले सीएम धामी ने सचिवालय पहुंचकर उत्तरकाशी में आए एवलांच की घटना की जानकारी ली और राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

    दूल्हे की इस गंदी हरकत पर बुरी तरह चिढ़ गई दुल्हन, पहले किया जलील फिर शादी भी तोड़ दी- देखें वीडियो

    0

    इंटरनेट पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार लोग देखना पसंद करते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है वो भले ही थोड़ा चकित कर रहा हो लेकिन उसे खूब देखा जा रहा है. इसमें दुल्हन ने मंडप में ही दूल्हे पर भड़क जाती है.

    साथ ही अपनी शादी भी तोड़ देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला को पटकर दुल्हन ने अचानक से शादी को खत्म करने का फैसला कर दिया.

    वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के लिए पहुंच चुके हैं. जयमाला सेरमनी शुरू हो जाती है. तभी अचानक दुल्हन का पारा हाई हो जाता है और वो दूल्हे पर भड़क जाती है.

    देखते ही देखते वो अपने गले से जयमाला निकालती है और स्टेज पर ही फेंक देती है. साथ ही घोषणा करती है कि वो इस शादी को तोड़ रही है. लड़की की हरकत को देख उसके पिता उसे डांटते हैं. जिसके जवाब में बोलती है कि वो बीएड किए हुए हैं और उसे पढ़ा लिखा दूल्हा चाहिए था.

    दुल्हन द्वारा शादी तोड़ने की बात से उसके पिता नाराज हो गए. लेकिन दुल्हन ने जवाब देते हुए कह दिया कि वो काफी पढ़ी लिखी है और अनपढ़ से शादी नहीं कर सकती है. शादी का यह वीडियो bridal_lehenga_designn नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है.