42.8 C
Delhi
Friday, May 17, 2024
More
    Home Blog Page 2

    हिरण को दबोचने नदी से निकला मगरमच्छ, और फिर हुआ कुछ ऐसा की …. देखिए ये वीडियो

    0

    मगरमच्छ एक ऐसा जीव माना है जो पानी में तो शिकार करता ही है पानी के बाहर भी तेज गति से शिकार को जकड़ लेता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें मगरमच्छ को तेजी से शिकार करते हुए देखा गया है.

    अभी फिर से वाइल्ड एनिमल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देखेंगे कि पानी पीने हिरण को पकड़ने के लिए मगरमच्छ किस तरह से चाल चलता है.

    वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरण प्यास लगने के बाद नदी किनारे आता और प्यास बुझाने लगता है.

    लेकिन उसे क्या पता था पानी के अंदर घात लगाए मगरमच्छ बैठा है और उसका इंतजार कर रहा होता है. अगले ही सेकेंड मगरमच्छ पानी से निकलता है और हिरण को दबोचने के लिए आगे बढ़ता है. यहां थोड़ी सी फुर्ती हिरण की जान बचा लेती है.

    इस वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह से फुर्ती से हिरण अपनी जान बचा लेता है ।अगर वो सुस्त पड़ता तो मगरमच्छ का निवाला बनना तय था.इस वीडियो को wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं.

    मुंबई की सड़कों पर उतरा ‘रावण’, लोगों को बताई हेलमेट की अहमियत; देखें VIDEO

    0

    हेलमेट पहनने के लिए मुंबई पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ नया करती रहती है। इस बार दशहरे के मौके पर भी मुंबई पुलिस ने कुछ नए अंदाज में लोगों को जागरूक किया। दशहरे के अवसर था तो इसके लिए उसने ‘लंकापति रावण’ का सहारा लिया। मुंबई पुलिस ने शहर की सड़कों पर लोगों को जागरूक करने के लिए किसी और नहीं बल्कि ‘रावण’ को ही उतार दिया।

    दशानन शहर की सड़कों पर लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करते दिखे। मुंबई पुलिस ने कुछ ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है।
    मुंबई पुलिस की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक आदमी रावण को रावण के किरदार में देखा जा सकता है।

    विजयदशमी वाले दिन शेयर किए गए वीडियो में रावण को घर से निकलते और बुलेट पर जाते हुए देखा जा सकता है। जाते-जाते रेड लाइट पर रावण को एक आदमी मिलता है जो कि बिना हेलमेट की गाड़ी चलाता हुआ नजर आ रहा है। उसने हेलमेट को पहनने की बजाय गाड़ी में लटका रखा है।

    शख्स को बिना हेलमेट देख रावण बना शख्स इशारे में बात करता है। पूछता है हेलमेट क्यों नहीं पहना। शख्स जवाब देता है कि अरे जरूरत नहीं है। इसके बाद रावण पूछता है कि अरे मूर्ख, मेरे दस है तेरे कितने?

    इतना सुन शख्स का चेहरा उतर जाता है। मुंबई पुलिस बड़े त्योहारों पर अक्सर ऐसे वीडियो का सहारा लेती रहती है। पहले भी वो कई मौकों पर कुछ मजेदार वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक कर चुकी है।

    मुंबई पुलिस की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। लोगों का कहना है कि दशहरा के मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए इससे बढ़िया वीडियो और कुछ नहीं हो सकता है।

    रावण की ओर से मेरे दस, तेरे कितने? का मतबल बहुत बड़ा है। यहां पर रावण के कहने का मतलब है कि उसके तो दस सिर लेकिन आपके पास तो केवल एक ही है। ऐसे में रोड पर चलते समय खतरा मोल लेना ठीक नहीं है।

    मस्ती में डांस कर रहीं आंटी के पीछे खड़ा हो गया बच्चा, फिर दिखा ऐसा नजारा सांसें थम जाएंगी ।

    0

    सोशल मीडिया में डांस के जबरदस्त वीडियो की भरमार है. यहां हर रोज बड़ी तादाद में डांस से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ इतने मजेदार होते हैं जो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. मगर डांस से जुड़ा अभी जो वीडियो सामने आया है वो किसी को भी हिलाकर रख देगा. हालांकि वीडियो इतना मजेदार भी लगता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है.

    वीडियो एक आंटी के डांस से जुड़ा है जो किसी विवाह-समारोह में पूरी मस्ती में डांस कर रही हैं.इसमें देख सकते हैं कि आंटी डांस में खोई हुई हैं कि तभी एक बच्चा उनके पीछे आकर खड़ा हो गया और डांस करने लगा.

    इधर आंटी भी इस बात से अंजान थीं कि बच्चा उनके पीछे ही खड़ा है. अब फ्रेम में इसके बाद जो दृश्य सामने आया किसी की भी सांसें थामने के लिए काफी है.

    इसमें देख सकते हैं कि बच्चे के पीछा खड़ा होने की वजह से डांस कर रहीं आंटी का संतुलन बिगड़ गया और वो धड़ाम से नीचे जा गिर गईं. इसमें बच्चा उनके नीचे ही दब गया. फ्रेम में ये दृश्य सबसे ज्यादा देखने लायक है.

    वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है. नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसे इंस्टाग्राम पर patiale_wale_chacha_ji नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

    बारी आते ही महफिल लूट ले गई लड़की, किया ऐसा गजब डांस सारे प्रतिद्वंदी देखते रह गए- देखें वीडियो

    0

    डांस हर उम्र वर्ग के लोगों में काफी पसंद किया जाता है. कुछ लोग शानदार डांस से सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं तो कुछ अजीब डांस से सोशल मीडिया पर धर्राटे काट देते हैं. शादी-ब्याह हो या कोई कार्यक्रम डांस धमाल मचना तय रहता है. अभी इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की गरबा कंपटीशन में बारी आते ही धमाल मचाकर रख देती है.

    सोशल मीडिया पर लड़की के डांस से जुड़ा यह वीडियो पोस्ट होने के साथ ही धूम मचाने लगा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में कई लोग एक साथ बैठे रहते हैं.

    तभी डांस की बारी एक लड़की की आती है वो मुस्कुराते हुए उठती है और गजब का डांस शुरू कर देती है. देखते ही देखते पूरी महफिल में सबको पछड़ा देती है और अंत में खिताब भी अपने नाम कर लेती है.

    वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि सभी देखते रह जाते हैं और लड़की गरबा डांस का खिताब अपने नाम करके चली जाती है. इस वीडियो को videonation.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दिए बिना रह नहीं पा रहे हैं.

    चाची की पिटाई से बुरी तरह दहल गए चाचाजी, भागने लगे तो धोती भी खुल गई और फिर हुआ कुछ ऐसा देखिए वीडियो

    0

    लड़ाई-झगड़े से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं. इनमें ज्यादातर लड़ाइयां फनी किस्म की होती हैं, जिन्हें देखते ही अच्छे अच्छों की हंसी छूट जाती है. अभी फिर से इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो चाचा और चाची की लड़ाई से जुड़ा हुआ है.

    इसमें देखा जा सकता है कि किसी बात पर चाचा और चाची में बहस हो जाती है और फिर बात तक लड़ाई पहुंच जाती है. दोनों में कुछ ही देर में थप्पड़ों की बरसात हो जाती है. चाची ने यहां चाचाजी की बुरी तरह पिटाई कर दी.

    वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह घर में चाचा और चाची में बहस शुरू हो जाती है. गुस्स में चाचा यहां चाची को थप्पड़ लगा देते हैं.

    उनकी हरकत से चाचा भी आपा खो बैठती है और चाचाजी पर बरस पड़ती है. फ्रेम में आगे दिखता है चाचा को इतनी मार पड़ती है कि उनकी धोती तक खुल जाती है. वो खुद की पिटाई से दहल जाते हैं.

    चाचाजी और चाची के लड़ाई से जुड़ा यह वीडियो butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘लड़ाई करने से प्यार बढ़ता है.’ ज्यादातर यूजर्स इस पर हंसी की इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

    ईंट की दीवार पर चढ़ता दिखा सांप, तो सबको आ गई छोटे से मोबाइल फ़ोन के स्नेक गेम की याद, देखिए वीडियो

    0

    आज के दौर में हर हाथ में स्मार्टफोन दिखाई दे जाता है. बहुत से लोग एक की बजाय दो दो मोबाइल फ़ोन रखते हैं. जो एक से एक हाइटेक स्मार्ट फीचर्स से लैस होता है. लेकिन एक वक्त वो था जब मोबाइल फोन की दुनिया अभी शुरु हो रही थी. कॉलिंग के अलावा उस वक्त छोटे से सिंपल मोबाइल फोन की एक खासियत कॉमन थी और वो था स्नेक गेम. लेकिन क्या आप जानते है छोटे मोबाइल वाला वो सांप असल में भी होता है?

    यकीन न हो तो ये वीडियो देखिए.फेसबुक पर शेयर वीडियो में अमेरिका के एरिजोना में दीवार पर एक ऐसा सांप चढ़ता हुआ दिखाई दिया, जिसे देख बचपन में खेले गए उस स्नेक गेम की याद आ गई. जिसे बिना इंटरनेट के चलने वाले छोटे से फोन में सबने खेला होगा. छोटे से मोबाइल फ़ोन में स्नेक गेम का खूब चलन था.

    जहां दीवार से टच होते ही सांप और गेम दोनों खत्म हो जाते थे. और खिलाड़ी हार जाता था. वहीं असल ज़िंदगी वाला ये सांप भी ईंट की दीवार पर बिल्कुल वैसे ही चढ़ता है जैसे गेम वाला सांप.

    जी हां वायरल वीडियो में ठीक वैसा ही सांप दिखाई दिया जो तब के मोबाइल फोन में होता था.ईंट की दीवार पर चढ़ते सांप का वीडियो कोरोनाडो नेशनल मेमोरियल के फेसबुक पेज पर साझा किया गया. वीडियो में दिख रहा सांप ‘लैम्प्रोपेल्टिस पाइरोमेलाना’ प्रजाति का है जो अमेरिका एरिज़ोना इलाके में मुख्य रूप से पाया जाता है.

    सांप की इस प्रजाति को ‘सोनोरन पर्वत राजा सांप’ भी कहते हैं. जिनके शरीर पर गहरे मरून रंग के बीच-बीच में हल्के क्रीम कलर की ऐसी धारियां बनी होती हैं जैसे उसके गहरे गंर के बदन पर हल्के रंग का बैंड पहन लिया हो.

    जो इन्हें बाकी सांपों के अलग दिखाता है. फेसबुक पर इस सांप के वीडियो को राष्ट्रीय उद्यान सेवा के कर्मचारियों ने साझा किया गया.लैम्प्रोपेल्टिस पाइरोमेलाना सांप चट्टान और पेड़ पौधों के घिरे झाड़ियों वाले इलाके में रहना अधिक पसंद करते हैं.

    बेहद ज़हरीले होते हुए भी अपने शिकार को मारने के लिए कसना अधिक पसंद करते हैं. ऊंचाई वाला स्थान इन्हें बेहद पसंद आता है. सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद लोगों ने इस वीडियो को बेहद पसंद किया. वीडियो को 2.84 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.

    https://fb.watch/f-up5rpyYI/

    ऊपर दिए गए लिंक पर देखे पूरी वीडियो ।

    पुलिस को मिली कब्रिस्तान की पार्किंग में अंजान बैग की सूचना, जांच के दौरान बैग में निकली ऐसी चीज कि सभी रह गए दंग!

    0

    अक्सर लोग इस बात पर गौर ही नहीं करते कि उनके आसपास क्या हो रहा है और वो गैरजिम्मेदार की तरह अपनी जिंदगी जीते रहते हैं. मगर ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो अपने आंख-कान खुले रखे और किसी भी तरह की विचित्र बात की सूचना पुलिस में दे जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे. कुछ लोग इस तरह की जिम्मेदारी लेते हैं मगर उसमें भी वो पूरी तरह से सच को जानते नहीं और पुलिस बुला लेते हैं.

    ऐसा ही जापान में एक अंजान व्यक्ति ने किया जिसने पुलिस को कार पार्किंग की जगह पर अंजान ब्रीफकेस (briefcase in parking lot in Japan) दिखने की सूचना दी.द सन डेली वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बीते बुधवार को जापान के काकेगवा (Kakegawa, Japan) शहर में एक विचित्र घटना घटी.

    एएफपी से बात करते हुए पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात शख्स (Unknown call regarding unattended briefcase) ने कॉल कर बताया कि उसने नगरपालिक के कब्रिस्तान में बनी कार पार्किंग में एक सिल्वर रंग का ब्रीफकेस देखा है और उसके आसपास कोई भी मौजूद नहीं है.

    शख्स ने बताया कि ब्रीफकेस काफी देर से वहां रखा हुआ है.पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने उस रोड को ब्लॉक कर दिया. उन्होंने ब्रीफकेस से करीब 300 मीटर की दूरी पर पूरी तरह घेराबंदी कर दी जबकि इस बीच बॉम्ब स्क्वाड के आने का इंतजार किया जाने लगा.

    लोकल मीडिया भी हेलीकॉप्टर के जरिए इस खबर को कवर करने के लिए पहुंच गई क्योंकि बम का होना अपने में बड़ी और दहशत फैलाने वाली बात है.

    जब बॉम्ब स्क्वाड पहुंचा और उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गएपुलिस ने एएफपी को बताया कि वो एक मेटल ब्रीफकेस था और पता लगते ही तुरंत एक्शन लिया गया.

    सब कुछ प्लान के हिसाब से था मगर उस ब्रीफ केस में एडल्ट गुड्स थे! पुलिस ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस ब्रीफकेस में एडल्ट टॉय (adult toy in briefcase Japan) मिला.

    वो सुनसान इलाका है और अक्सर लोग चुपके से वहां बेकार चीजों को डंप करने के लिए चले आते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस मामले को इतनी गंभीरता से इसलिए लिया क्योंकि बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति शिंजो आबे की हत्या के बाद उनका स्टेट फ्यूनरल था और सुरक्षा विभाग को अलर्ट पर रखा गया था.

    टीचर ने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने का खोजा अनोखा तरीका, शीशे के सामने कहलवाई सकारात्मक बातें

    0

    शिक्षक का फर्ज सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं, उन्हें अच्छी बातें सिखाना और उन्हें आत्मविश्वास से भरना भी है. बच्चे अपने माता-पिता के अलावा टीचर्स से बेहद क्लोज़ होते हैं. यही कारण है कि वो उनके साथ ज्यादा लगाव मेहसूस करते हैं. शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वो इस लगाव को सही दिशा दिखाते हुए उन्हें सकारात्मक (teacher teaching positivity to students) होने का ज्ञान दें. इन दिनों एक टीचर का वीडियो वायरल (teacher positivity video) हो रहा है जो बच्चों को ऐसा ही ज्ञान देती नजर आ रही है.इंस्टाग्राम यूजर जोसेफ रॉबर्ट्स एक शिक्षक हैं

    टीचर्स से जुड़े मोटिवेटिंग (teacher motivating students) पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक महिला टीचर का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बच्चों के अंदर पॉजिटिविटी (teacher raising self confidence of students) भरती नजर आ रही हैं.

    शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देना भी टीचर्स के लिए जरूर है क्योंकि तभी उनका पूरा विकास संभव है. इस बात का ध्यान ये टीचर रखती नजर आ रही है.

    वीडियो में एक टीचर दीवार के पास खड़ी है जिसपर एक लंबा शीशा लगा है. क्लास का हर बच्चा बारी-बारी टीचर के पास आ रहा है और शीशे के सामने खड़ा होकर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कोई पॉजिटिव बात बोलता दिखाई दे रहा है.

    सबसे पहला बच्चा आता है और कहता है कि वो स्ट्रॉन्ग है, तो टीचर भी उसका मनोबल बढ़ाते हुए कहती है कि वो सबसे स्ट्रॉन्ग है. एक बच्चा आकर कहता है कि वो किसी चीज से नहीं डरता और उसकी टीचर भी दोहराती है कि वो बहुत बहादुर है.

    इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये बेहद जरूरी काम है. एक ने कहा कि उसे भी इस तरह के कॉन्फिडेंस की जरूरत है.

    एक ने कहा कि बचपन से ही बच्चों को सकारात्मक बनाने से उनकी मूल याददाशत में ये चीजें बस जाती हैं कि वो बेहद आत्मविश्वासी हैं. कई लोगों ने टीचर की भी तारीफ की क्योंकि उसने बच्चों का मनोबल बहुत ज्यादा बढ़ा दिया.

    ‘काला चश्मा’ पर जापानी लड़कियों ने मचाया हंगामा, एक ने तो इंटरनेट पर आग ही लगा दी – देखें वीडियो

    0

    यूं तो सोशल मीडिया पर न जाने क्या क्या वायरल होता रहता है लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘काला चश्मा’ गाने की धूम मची हुई है. क्या देश क्या विदेश. हर जगह इस गाने पर लोग डांस कर रहे हैं और अपने वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. अब यह काफिला जापान भी पहुंच चुका है और इस गाने का जादू स्कूली लड़कियों पर भी खूब चढ़कर बोल रहा है।

    सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जापानी छात्राएं ‘काला चश्मा’ गाने पर किस तरह डांस से हाहाकार मचा रही हैं.जापानी लड़कियों ने जिस तरह अपने डांस का जादू बिखेरा उसे एक बार देख लिया को बार-बार देखने का मन करेगा।

    नेहा कक्कड़ और बादशाह द्वारा रचित इस गाने पर फेमस कैटरीना कैफ ने फिल्म में डांस किया था और ये गाना उस समय भी बहुत फेमस हुआ था और अब एक बार फिर से इस गाने के लहर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।

    इस वीडियो को thequickstyle नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में जानकारी दी गई है कि ये जापान के आहोयो का वीडियो है जो चारों ओर छाया हुआ है।

    धूम मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दर्जन भर लड़कियां एक ग्रुप बना लेती हैं और ‘काला चश्मा’ गाना बजते ही मैदान में उतर जाती हैं और फिर शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस करने लगती हैं.

    इस दौरान सभी लड़कियां शानदार तालमेल के साथ एक ही तरह का डांस स्टेप्स कर रही हैं जो काफी बेहतरीन दिखाई देता है.जापानी लड़कियों ने जिस तरह अपने डांस का जादू बिखेरा उसे एक बार देख लिया को बार-बार देखने का मन करेगा.

    इस वीडियो को thequickstyle नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में जानकारी दी गई है कि ये जापान के आहोयो का वीडियो है जो चारों ओर छाया हुआ है.

    8 करोड़ रुपये और सोने से सजाया गया है यह मंदिर, ऐसा अद्भुत नजारा नहीं देखा होगा। देखिए Photo

    0

    आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक मंदिर को नवरात्रि समारोह के तहत 8 करोड़ रुपये के करेंसी नोटों और सोने के गहनों से सजाया गया है. वासवी कन्याका परमेश्वरी मंदिर की प्रबंधन समिति ने दीवारों और फर्श को 3.5 करोड़ रुपये के करेंसी नोट और गहनों से सजाया. 1 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक के अलग-अलग नोटों की गड्डी भगवान के चारों ओर, फर्श पर, दीवारों पर चिपकाए गए और यहां तक कि छत से भी लटकाए गए.

    135 साल पुराने इस मंदिर की समिति के अनुसार, करेंसी नोट और सोने के आभूषण भक्तों का योगदान है और उत्सव के बाद उन्हें वापस कर दिया जाएगा. यह पहली बार नहीं है जब आंध्र प्रदेश के किसी मंदिर को दशहरा समारोह के उपलक्ष्य में इस तरह से सजाया गया है.

    पिछले साल, नेल्लोर जिले के वासवी कन्याका परमेश्वर मंदिर को 5.16 करोड़ रुपये के करेंसी नोटों से सजाया गया था.आयोजकों ने मंदिर को 2,000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये के नोटों से बने माला और गुलदस्ते से सजाया.

    नवरात्रि समारोह के दौरान बड़ी संख्या में भक्त धन की देवी ‘धनलक्ष्मी’ के अवतार की पूजा करते हैं.इससे पहले, तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में कन्याका परमेश्वरी मंदिर को 1,11,11,111 रुपये के करेंसी नोटों से सजाया गया था. 2017 में, मंदिर समिति ने 3,33,33,333 रुपये के करेंसी नोटों के साथ मंदिर को सजाया था.