आए दिन बॉलीवुड से जुड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहती है। कोई न कोई स्टार्स चर्चा में बना रहता है। वहीं आपको बता दे कि बॉलीवुड से जुड़ा कई ऐसा किस्सा है जिसके बारे में शायद आपको भी नहीं पता होगा।
तो चलिए आपको बॉलीवुड से जुड़ा कुछ किस्सा बता देते है ये किस्सा है मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी का, ऐसा ही एक किस्सा है मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी का जब एक फिल्म को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। हेमा और मिथुन दोनों ही बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं।

आज दोनों राजनीति में भी सक्रिय हैं। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही सितारे बीजेपी से जुड़े हैं। हालांकि एक फिल्म के दौरान दोनों सितारों के बीच खूब बहस हो गई थी। उन्ही दिनों मिथुन और हेमा मालिनी को लेकर एक फिल्म बनाई गई। इस फिल्म में एक वक्त ऐसा जाया जब हेमा मालिनी ने मिथुन को खूब खरी-खोटी सुनाई।

दरअसल ये पूरा मामला साल 1988 का है। इसी साल मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी फिल्म ‘गलियों का बादशाह’ में साथ काम कर रहे थे। इस फिल्म में दोनों के बीच कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन जब इस फिल्म में काम कर रहे थे, तो उन्होंने डायरेक्टर से अपने रोल को बढ़ाने की बात कही।
उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर से कहा कि फिल्म में उनको ज्यादा सीन दिए जाएं, और हेमा मालिनी के कुछ सीन्स को काट कर छोटा किया जाए। ये हेमा मालिनी को पता चली गई थी। डायरेक्टर संग मिथुन की इस बातचीत का पता जब हेमा मालिनी को चला तो वह काफी नाराज हुईं।

उन्होंने और पता किया तो पता चला कि मिथुन के साथ फिल्माए कुछ बोल्ड सीन्स को भी फिल्म से हटा दिया गया है। हेमा मालिनी गुस्से में मिथुन और डायरेक्टर के पास पहुंची और चिल्लाते हुए कहने लगीं कि जब वैसे इंटीमेट सीन फिल्म में रखने नहीं थे तो फिल्माए क्यों। फिलहाल दोनों ही राजनीति में सक्रिय की भूमिका निभाते है।