आजकल सोशल मीडिया के जरिए लोग लाखों कमा रहे है। ये एक ट्रेंड बन चुका है। आप सब जानते है कि मॉडल अपनी हॉट तस्वीरों से लोगों को आकर्षित करती हैं, लेकिन यदि कोई यह कहे कि मॉडल की हॉट तस्वीरों की जगह उनके खूबसूरत टांगो की दुनियां दीवानी है, तो यह सुन कर हैरानी ज़रूर होगी, लेकिन यह एकदम सही है।
आज आपको एक ऐसी मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी टांगों के हज़ारों लाखों दीवाने हैं। आलम यह है कि 22 वर्षीया अमेरिकी मॉडल डिजायर गेटो के टांगों की तस्वीरों के लिए उनके दीवाने सैकड़ों डॉलर पे करने को तैयार हो जाते हैं।

जी हां डिजायर गेटो पहले एक सिंपल लाइफ जी रही थी तभी उसने साइड बिज़नेस करके मॉडलिंग की तरफ हाथ आजमाया। डिजायर की तस्वीर देख लोग खूब पसंद कर रहे थे, तभी उनके पैरों पर लोगों का ध्यान गया और फिर लोग उनके पैर के दीवाने हो गए।
आलम यह है कि गेटो के पैरों की तस्वीरों के लिए उनके चाहने वाले गेटो को लाखों रुपये देने को तैयार हो जाते हैं। इस बारे में डिजायर को भी हैरानी हुई। दरअसल डिजायर गेटो इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं और उनके इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन से अधिक फोलोअर्स भी हैं।

हालांकि वे अब ओन्ली फैंस पर काफी ज्यादा सक्रिय हैं और इस अकाउंट के माध्यम से वे हर महीने लगभग 8 लाख कमा लेती हैं। इसके लिए उन्हें बस अपने पैरों की फोटोज को क्लिक करना होता हैं।
गेटो का कहना है कि एक दिन एक शख्स ने मुझे मैसेज किया और मुझे अपने पैरों की 10 फोटो के लिए 300 डॉलर्स ऑफर किए। इसके अलावा उसकी और कोई डिमांड नहीं थी। गेटो ने कहा कि पहले तो मैं ये जानकर हैरान रह गई लेकिन फिर एहसास हुआ कि लोगों का पैरों को लेकर भी एक अजीब ही आकर्षण है।