एक से ज्यादा गर्लफ्रैंड-बॉयफ्रेंड या फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ये बातें तो हम आए दिन सुनते रहते हैं। युवक का एक से ज्यादा अफेयर होना आजकल ट्रेंड में चल रहा हैं लेकिन एक साथ दो लड़कियो से शादी करना ये बात आम सी नही लगती। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के एक युवक ने किया। युवक ने मंदिर में एक साथ दोनो प्रेमिकाओं की मांग भर के शादी रचाई ।
युवक अपनी दूसरी गर्लफ्रैंड से शादी करने वाला था इस बात की भनक पहेली गर्लफ्रैंड को लगी तो उसने भी शादी करने की जिद्द की,युवक के मना करने पर प्रेमिका ने खुदखुशी करने की धमकी दी।प्रेमिका के न समझने पे युवक ने सबके सामने दोनो प्रेमिका की मांग भर दी।जिसका वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैं।

यह मामला प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके का हैं जहां एक युवक और पहली प्रेमिका एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया जिसके बाद युवक दूसरी लड़की के साथ रिलेशनशिप में आगया।

जब युवक और दूसरी प्रेमिका शादी कर रहे थे तो पहली प्रेमिका को यह बात अच्छी नही लगी ।उसने मंदिर में आकर युवक को उससे शादी करने के लिए कहा, जिसकी वजह से दोनों में बहुत लड़ाई हुई। युवक ने गुस्से में लड़की पर हाथ उठा दिया।
देखें विडीओ :-
पहली प्रेमिका से शादी रचा रहा था उसी समय पहुची दूसरी प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद मोहल्ले के लोगो की मौजदूगी में दोनो लड़कियों से शादी रचा ली ।। pic.twitter.com/zfHbqIOF4W
— 𝗥𝗶𝘁𝘂 𝗧𝘆𝗮𝗴𝗶 🇮🇳 (@Ritutyagi30) December 27, 2020
लड़की ने पुलिस में कंप्लेंट कर दी तो युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । इसके बाद जब युवक दूसरी प्रेमिका से शादी करने पहुँचा तो पहेली प्रेमिका ने जान देने की धमकी दी जिसके बाद युवक ने परेशान होकर दोनों से ही शादी कर ली।