Categories: Life StyleMaya Nagri

लता मंगेशकर की स्मृति में वृद्धाश्रम शुरू करेगी फैमिली, बुजुर्ग कलाकारों की मदद करेगा ‘स्वर मौली फाउंडेशन’

‘स्वर मौली फाउंडेशन’ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, लता मंगेशकर ने कहा था कि स्वर मौली इस विचार पर आधारित है कि किसी बुजुर्ग को ऐसे समय में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है, जब वह लाचार हो जाए।भारत में जब तक संगीत है, तब तक उसकी साधना करने वाली लता मंगेशकर भी किसी ना किसी रूप में विद्यामान रहेंगी। लता दीदी का 6 फरवरी 2022 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वहीं उनकी यादों और विचारों को आगे ले जाने के लिए परिजन जुटे हुए हैं।

मंगेशकर परिवार ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों के भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए मुंबई के नज़दीक नासिक में एक सर्वसुविधा युक्त वृद्धाश्रम को ओपन करने का ऐलान किया है।

इससे पहले आर्टिस्ट ओल्डहोम बनाने के लता मंगेशकर के सपने को पूरा करते हुए मंगेशकर परिवार ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर ‘स्वर मौली फाउंडेशन’ (Swara Molly Foundation) की शुरुआत की है। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने इस फाउंडेशन की शुरुआत की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है।

मंगेशकर फैमिली ‘धर्मनिरपेक्ष और गैर-लाभकारी फाउंडेशन की नींव नासिक में वृद्धाश्रम के तौर पर रख रहा है। लता मंगेशकर ने अपनी मौत से पहले जुलाई- 2021 में इस फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

उनकी फैमिली ने आधिकारिक एक बयान में जानकारी देते हुए कहा, ‘ओल्डहोम बनाकर स्वर मौली फाउंडेशन ऐसे आर्टिस्ट की मदद की राह खोल रहा है जो वृध्द होने के बाद खुद की देखभाल नहीं कर सकते हैं।

ऐसे बुजुर्गों को मदद की जरूरत होती है। ऐसे वृध्द आर्टिस्ट की सहायता करने का सपना लता दीदी ने देखा था।

फाउंडेशन की अधिकृत वेबसाइट के मुताबिक, लता मंगेशकर ने अपने जीवनकाल में कहा था कि स्वर मौली इस विचार पर बेस्ड है कि किसी ओल्ड पर्सन को ऐसे समय में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है।

जब वह लाचार हो जाए। इस फाउंडेशन के को- फाउंडर में लता मंगेशकर, छोटी बहन उषा मंगेशकर, उनकी भतीजी रचना शाह और म्यूजिक डायरेक्टर मयूरेश पई के नाम शामिल हैं। इस समिति में सिंगर सोनू निगम और फिल्म मेकर मधुर भंडारकर पांच सदस्यीय सलाहकार समिति के सदस्य हैं।

इस फाउंडेशन का मौली का मोटिव म्यूजिक, थिएटर, सिनेमा और प्रजेन्टेशन कला की फील्ड में आर्टिस्ट का सपोर्ट करना है।

लता मंगेशकर की स्मृति और सम्मान में “लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार” देने का ऐलान परिवार पहले ही कर चुका है। इस संबंध में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया था कि यह पुरस्कार हर साल केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा।

यह पुरुष्कार ऐसे व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिसने देश, नाीगरिकों और समाज के लिए पथप्रदर्शक कोई अनुकरणीय योगदान दिया हो।

इस साल पीएम मोदी को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया गया था । इस पुरस्कार में एक लाख की राशि नगद दी जाती है। पीएम मोदी ने ये एक लाख रुपये की धनराशि को पीएम केयर्स फंड को दे दिया था।

Pehchan India

Recent Posts

Whatsapp पे भेजे गए मैसेज को किआ जा सकेगा एडिट। जल्द आएगा ये नया फीचर

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स भेजे गए मैसेज को…

2 years ago

स्त्री यहाँ न आना !! जानिए- देश का कौन सा शहर है महिलाओ के लिए सबसे असुरक्षित?

भारत के कई शहरों में क्राइम के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर बड़े…

2 years ago

अजूबा: चिम्पैंजी ने ऑनलाइन मंगाया पिज्ज़ा, फिर हाथ में पैसे लेकर खड़े जानवर को देख घबरा गया डिलीवरी ब्वॉय

बंदर, चिंपैंजी, गोरिल्ला इन जानवरों को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है. आज भी इन…

2 years ago

चाची को साइकिल पर बैठा चले चाचा जी और फिर हुआ कुछ ऐसा की अगले सेकंड मिले नहर में देखिए वीडियो

बुजुर्ग लोगों की मस्ती से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचते हैं.…

2 years ago

सपना चौधरी के 52 गज का दामन पर नाचने लगा ‘रावण’, वायरल हो गया डांस वीडियो

एक तरफ बालीवुड फिल्म आदिपुरुष में रामायण के किरदारों उनके हाव-भाव को लेकर देशभर में…

2 years ago

अजब प्रेम की गजब कहानी:62 साल के चाचाजी को दिल दे बैठी ये लड़की, हैरान कर देगी आपको ये लव स्टोरी ।

सोशल मीडिया में अभी एक कथित प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें…

2 years ago