कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने लंदन में दो करोड़ रुपए किराए पर आलीशान बंगला लिया है। बंगला लंदन के सबसे पॉश इलाके मेफेयर में है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें मेफेयर इलाके के सीक्रेट गार्डन में जाने का सीधा रास्ता है। आपको बता दे कि अदार पूनावाला एक भारतीय अरबपति हैं और उनके परिवार के मालिकाना हक वाली फर्म जितनी वैक्सीन बनाती है,शायद ही धरती पर कोई दूसरी कंपनी बनाती होगी।

जब उनसे कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर चल रही रेस के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी एक अलग ही राय दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन कोई एक कंपनी नहीं बना सकती है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई बताता है कि कब तक सब में कोरोना को लेकर इम्युनिटी आ जाएगी तो वह सिर्फ बातें बना रहा है।उन्होंने बताया कि 2024 तक भी हर किसी में इम्युनिटी नहीं आ सकेगी।

खबर ये है कि अदार पूनावाला इस आलीशान बंगले के लिए हर हफ्ते 50,000 पाउंड देते हैं। एक ब्रिटिश पाउंड की कीमत रुपये में 99.91 है, यानी करीब 50 लाख रुपये वो हर हफ्ते किराया देते हैं।
इस प्रॉपर्टी के साथ ही एक गेस्ट हाउस और एक सीक्रेट गार्डन भी उपलब्ध है।खबर के अनुसार इस डील से सेंट्रल लंदन के लग्जरी मार्केट को तेजी मिलेगी, जो ब्रेक्जिट और कोविड महामारी की वजह से प्रभावित रहा है।

पिछले पांच साल में लंदन के मेफेअर इलाके में किराया करीब 9.2 फीसदी गिर गया है। पूनावाला की कंपनी ने AstraZeneca से टाईअप कर कोरोना वैक्सीन की करोड़ों डोज तैयार की हैं। उनका ब्रिटेन में काफी आना-जाना रहता है और उन्होंने लंदन के वेस्टमिनिस्टर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।