आरपीएफ, रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन पर रात 2 बजे एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा है। हजारीबाग हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाला एक छात्र, एक किशोरी के साथ हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर संदेह के अवस्था में देर रात को पकड़ा गया। यह प्रेमी जोड़ा रात करीब दो बजे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर एकांत में देखा गया। शक होने पर आरपीएफ ने इन्हें पकड़ा।

पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह घर से भागकर जगन्नाथ मंदिर, पुरी में शादी करने जा रहा था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़का साेनू कुमार हजारीबाग हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। लड़के की आयु 20 साल है।

साेनू कुमार को 17 साल की लड़की से प्यार हो गया। इन दोनों को डर था कि परिवार वाले इनके रिश्ते के खिलाफ होंगे। ऐसे में इन्होंने भागकर शादी करने का सोचा।
तय प्लान के अनुसार ये दोनों बीती रात छात्रावास से भागकर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे।यहां पर इन्होंने पुरी जाने के लिए टिकट कटाया और फिर प्लेटफॉर्म में ट्रेन का इंतजार करने लगे।

वहीं आरपीएफ को उनपर शक हुआ। फिर आरपीएफ ने पूछताछ शुरू कर दी। आरपीएफ सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी पंकज कुमार के अनुसार बताया गया कि पकड़े गए छात्र और छात्रा प्रेमी-प्रेमिका हैं।
इनके पास से ओडिशा के पुरी जाने का टिकट मिला है।पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान दोनों प्रेमी- प्रेमिका ने बताया कि पढ़ाई के क्रम में उन दोनों को प्यार हो गया। इस प्रेम प्रसंग की जानकारी उनके घर वालों को नहीं है।

वे दोनों घर से भागकर भगवान जगन्नाथ मंदिर, पुरी में शादी करने जा रहे थे। आरपीएफ ने छात्र और छात्रा से पूछताछ के बाद दोनों से परिजनों का नंबर लिया। जिसके बाद परिवार वालों को फोन किया गया।