एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल टीचर ने ऐसी करतूत सामने आई है जिसके बाद आप भी सुनकर दंग रह जाएंगे। टीचर ने अपने 13 साल के मासूम छात्र को अपने घर पर टूशन देने के बहाने अपने ही घर पर रखा उसके बाद उसी के साथ शर्मनाक हरकत की। बता दें कि जालंधर से स्कूल की एक लेडी टीचर के अपने 13 साल के स्टूडेंट के साथ जबरन शादी रचाने का अजब मामला सामने आया है।

शहर के बस्ती बावा खेल इलाके में हुई इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्कूल टीचर की शादी में देर हो रही थी, इसलिए उसने अंधविश्वास के चलते ऐसा किया। टीचर को लगता था कि ऐसा करने से उसका मांगलिक दोष दूर हो जाएगा।
अब इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार जिस 13 साल के बच्चे से टीचर ने विवाह किया है।उसे ट्यूशन का लालच दिया गया था।

इस महिला टीचर की कुंडली में मंगल दोष था। जिसके कारण इसका विवाह नहीं हो पा रहा था। ऐसे में अपने दोष को खत्म करने के लिए इस टीचर ने छात्र के घर वालों से कहा कि वो ट्यूशन के लिए कुछ दिनों तक बच्चे को उसके घर छोड़ दें। बच्चे के घरवाले मान गए।

पुलिस के अनुसार टीचर ने अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे से शादी करने का ढोंग रचाया। उसने शादी से पहले हल्दी मेहंदी की रस्में भी निभाई उसके बाद शादी की और उसी के साथ सुहागरात का भी नाटक किया।

फिर उसके बाद पंडित के कहने पर चूड़ियां तोड़कर विधवा बनने का ढोंग भी रचा। यही नहीं उसके बाद बाकायदा एक शोक सभा भी आयोजित की गई। हालांकि पुलिस के अनुसार ये शादी सिर्फ प्रतीकात्मक थी।