बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद अब इंडस्ट्री के हीरो नहीं बल्कि नेशनल हीरो बन गए हैं। लाॅकडाउन में सोनू सूद लोगों के लिए एक मसीहा बन सामने आए थ। वहीं लाॅकडाउन खत्म होने के बाद भी हर रोज उनकी दरियादिली के किस्से सामने आते रहते हैं। किस्से सुनने के बाद फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब रहते है।
ऐसे ही फैन उनसे मिलने खम्माम जिले से 200 किलोमीटर का सफर तय कर हैदराबाद पहुंचा और अपनी 5 महीने की बेटी का नामकरण करने की सोनू सूद से गुजारिश की। दरअसल, सोनू सूद इन दिनों हैदराबाद में चिरंजीवी के साथ कोराटाला शिवा के आचार्य की शूटिंग कर रहे थे।

वहां एक कपल तेलंगाना के खम्मम से आया हुआ था, जो होटल की लॉबी में उनसे मिलने और उनके साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए इंतजार कर रहा था।
सोनू तब भावुक हो गए जब नागराजू और लक्ष्मी ने उनसे अनुरोध किया कि उनकी 5 महीने की बेटी का नाम वो रखें। वहीं मीडिया से बात करते हुए सोनू ने बताया कि ‘ये सुनकर मैं बेहद इमोशनल हो गया था।

मैंने कुछ देर सोचा और उनसे पूछा कि क्या वो अपनी पत्नी सोनाली का नाम रखेगें और कपल ने वही नाम रख लिया। सोनू ने बताया कि मुझसे मिलने पूरे परिवार के साथ इतनी दूर आना और बेटी का नाम मुझसे रखवाना मेरे लिए इतना प्यार इमोशनल कर देता है’।

आपको बता दे कि सोनू के इस नेक काम के लिए उनके फैंस अलग अलग तरीकों से उन्हें धन्यवाद दे रहे है। कही पर सोनू के नाम मंदिर तो कही पर उनके चेहरे का टैटू बनवा लिया है।
वहीं एक फैंस ने सोनू सूद के नाम पर दुकान खोल लिया है। यही नहीं एयरलाइन ने प्लेन पर सोनू का चेहरा लगा दिया था। आये दिन सोनू सूद के इस नेक काम की चर्चा होती रहती है।