हिंदी सिनेमा में बहुत से ऐसे नायाब कलाकार हुए जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ अपनी दमदार शख्सियत से भी लोगों का दिल जीता था। इसमें दिग्गज अभिनेता राजकुमार का नाम भी शामिल है जो अपनी हाजिरजवाबी से बड़े बड़े कलाकारों का मुंह बंद कर देते थे। वैसे तो उनके कई किस्से काफी मशहूर हैं, लेकिन आज आपको बताते हैं उस किस्से के बारे में जब उन्होंने रामानंद सागर की फिल्म करने से मना किया था।
साथ ही उन्होंने इनकार भी ऐसे किया था कि उनके रिश्ते हमेशा हमेशा के लिए बिगड़ गए थे। आपको बता दे कि 1968 में रामानंद सागर एक फिल्म बना रहे थे।

फिल्म का नाम था आंखें. फिल्म में लीड रोल धर्मेंद्र ने प्ले किया था मगर उनसे पहले ये फिल्म राज कुमार को साइन हुई थी। हुआ यूं कि रामानंद सागर फिल्म में राज कुमार को कास्ट करना चाहते थे।
वे उनके घर पहुंचे, कहानी सुनाई। पर शायद राज कुमार को कहानी पसंद नहीं आई। ऐसा बताया जाता है कि जब राजकुमार ने रामानंद सागर की स्क्रिप्ट सुनी तो अपने पालतू कुत्ते को आवाज लगाई।

राजकुमार के आवाज लगाने पर जब उनका कुत्ता उनके सामने आया तो उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट उसे सुना दी और फिर पूछा-
“क्या तुम यह रोल करना चाहोगे?”
कुत्ते की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया तो उन्होंने रामानंद सागर से कहा-
“देखा यह रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहेगा।”

इतना सुनने के बाद रामानंद वहां से चले गए। उसके बाद कभी दोनों ने साथ काम नहीं किया। आपको बता दे यह फिल्म धर्मेंद्र की सबसे हिट फिल्मों में मानी जाती है। धर्मेंद्र की शुरुआती फिल्मों में से एक थी और बॉक्स ऑफिस पर खूब छायी थी।